×

पृथ्वी शॉ वेस्टइंडीज के खिलाफ करेंगे टेस्ट डेब्यू, टीम का एलान

राजकोट टेस्ट में खेलने वाले 12 संभावित खिलाड़ियों का नाम जारी कर दिया गया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 3, 2018 11:42 AM IST

वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में पृथ्वी शॉ अपना डेब्यू करेंगे। भारतीय टीम की तरफ से कप्तान विराट कोहली बुधवार को मीडिया से बात करने पहुंचे थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद राजकोट टेस्ट में खेलने वाले 12 संभावित खिलाड़ियों का नाम जारी किया गया।

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए जारी किए गए 12 संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में युवा ओपनर पृथ्वी शॉ का नाम शामिल है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से मैच से पहले यह लिस्ट जारी की गई है।

बुधवार को जब विराट कोहली मीडिया से बात करने पहुंचे तो उससे पहले टीम के 12 संभावित खिलाड़ी के लिस्ट को जारी करने की घोषणा की गई और कोहली के जाने के बाद इसे मीडिया में जारी कर दिया गया।

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने वाले 12 संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में ओपनर के तौर पर केएल राहुल और पृथ्वी शॉ का नाम है। विकेटकीपर के तौर पर रिषभ पंत का नाम है जबकि 12 खिलाड़ी के तौर पर गेंदबाज शार्दुल ठाकुर का नाम है।

शानदार फॉर्म में पृथ्वी शॉ

पृथ्वी ने घरेलू क्रिकेट में और इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए काफी शानदार प्रदर्शन किया है। हालिया विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की तरफ से खेले तीन मैच में उन्होंने 98, 60, 129 रन की पारी खेली है। वहीं इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए पृथ्वी ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ 136 रन और वेस्टइंडीज ए के खिलाफ 188 रन बनाए थे।

12 सदस्यीय टीम इस प्रकार है:-

विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, पृथ्वी शॉ (डेब्यू), चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर

 

 

TRENDING NOW