×

भारत के खिलाफ राजकोट टेस्ट में नहीं खेलेंगे केमार रोच

विंडीज क्रिकेटर रोच निजी कारणों के चलते अपने घर लौट गए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Oct 02, 2018, 02:00 PM (IST)
Edited: Oct 02, 2018, 02:09 PM (IST)

वेस्टइंडीज के खिलाड़ी केमार रोच भारत के खिलाफ 4 अक्टूबर को राजकोट में होने वाले पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे। रोच को अपनी दादी के निधन के चलते बारबारडोस में अपने घर लौटना पड़ा था। जिसके बाद वो बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन के साथ अभ्यास मैच में भी नहीं दिखे। विंडीज टीम के कोच स्टुअर्ट लॉ ने खबर की पुष्टि की है।

स्टुअर्ट लॉ ने कहा, “दुर्भाग्यवश केमार अभी तक देश में वापस नहीं हैं, उनके परिवार में शोक है। दुर्भाग्यवश उन्हें बारबाडोस में घर जाना पड़ा। वो टेस्ट मैच के बीच में टीम में फिर से शामिल हो जाएंगे, वो देश में वापस आ जाएंगे और दूसरे टेस्ट के लिए तैयार रहेंगे। केमर रोच बहुत अनुभवी हैं, महान कौशल हैं और टीम में हमारे बड़े खिलाड़ियों में से एक है, उसका ना रहना एक बड़ा नुकसान है। उसके ना होने से टीम में बड़ी कमी रहेगी।”

TRENDING NOW

वेस्टइंडीज की टीम में शामिल पांच तेज गेंदबाजों में से 30 वर्षीय रोच सबसे ज्यादा अनुभवी हैं।  उन्होंने 2009 में टेस्ट डेब्यू करने के बाद से अब तक 48 टेस्ट खेले थे। रोच की गैरमौजूदगी में शैनन गेब्रियल (37 टेस्ट) और जेसन होल्डर (34) टीम के दो सीनियर तेज गेंदबाज होंगे।