×

भारत के खिलाफ विंडीज कप्तान होल्डर को बेहतर टेस्ट की उम्मीद

वेस्टइंडीज ने पिछले कुछ समय में काफी अच्छा खेल दिखाया है और कप्तान जेसन होल्डर को भारत में भी बेहतर मुकाबले की उम्मीद है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Oct 01, 2018, 04:01 PM (IST)
Edited: Oct 01, 2018, 04:01 PM (IST)

टीम इंडिया के इंग्लैंड में खराब टेस्ट सीरीज के बाद अब वेस्टइंडीज से उसे खेलना है। मुकाबले भारत में खेले जाएंगे लिहाजा मेजबान का पलड़ा ही भारी माना जा रहा है। वेस्टइंडीज ने पिछले कुछ समय में काफी अच्छा खेल दिखाया है और कप्तान जेसन होल्डर को भारत में भी बेहतर मुकाबले की उम्मीद है।

होल्डर ने भारत के खिलाफ 4 अक्टबूर से शुरू हो रहे टेस्ट से पहले कहा, ”पिछले कुछ दिनों में हमने काफी अच्छा क्रिकेट खेला है। टीम के खिलाड़ियों ने अलग-अलग मौकों पर बेहतरीन खेल दिखाया है। हमें यहां एक साथ मिलकर अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। भारत दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम है और इंग्लैंड सीरीज को छोड़ दें तो उन्होंने शानदार खेल दिखाया है। हमारे लिए काफी अच्छा टेस्ट होने वाला है।”

लेग स्पिनर विशू निभा सकते हैं अहम भूमिका

कप्तान होल्डर का कहना था ”टीम के लेग स्पिनर देवेन्‍द्र बिशू इस सीरीज में अहम साबित हो सकते हैं। वह यहां कुछ वक्त से हैं और अच्छा कर रहे हैं। यहां की कंडीशन से उनको कुछ ज्यादा मदद मिलने वाली है। हम चाहते हैं वो इस सीरीज के दौरान बेहतर करें और मैच विनर बनें।

भारतीय टीम बेस्ट है

आगे विंडीज कप्तान ने कहा, ”भारतीय टीम में बेहद शानदार खिलाड़ी हैं। वो दुनिया की नंबर एक टीम है वो सिर्फ विराट कोहली की वजह से तो नहीं हो सकता। भारत के पास एक शानदार टीम है।”

TRENDING NOW

वेस्टइंडीज की टीम ने बांग्लादेश को हालिया टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया था जबकि उससे पहले श्रीलंका के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर किया था।