साउथ अफ्रीका की टीम इस वक्त जिम्बाब्वे में है, जहां उन्हें मेजबान टीम के साथ तीन वनडे और तीन टी-20 मुकाबले खेलने हैं। पहले वनडे मुकाबले को साउथ अफ्रीका पांच विकेट से अपने नाम करने में कामयाब रहा। स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर ने मैच में 23 रन देकर दो विकेट निकाले। ताहिर की उम्र 39 साल है। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मुकाबला टीम के लिए फरवरी में खेला था।
श्रीलंका दौरे पर उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई थी। मीडिया से बातचीत के दौरान ताहिर ने कहा, “मेरे अंदर अभी भी काफी क्रिकेट बचा है। मैं लगातार क्रिकेट खेल रहा हूं। मैं क्रिकेट से किसी प्रकार के ब्रेक पर नहीं हूं। मैं इंग्लैंड और वेस्टइंडीज में क्रिकेट खेल चुका हूं। मैं आराम करने की जगह खेलने पर तरजीह देता हूं, इसलिए टीम में वापसी कर मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। एक बार फिर साउथ अफ्रीका की जर्सी पहनकर मैं काफी खुश हूं। ये मेरे लिए सम्मान की बात है।”
रिटायरमेंट को लेकर पूछे गए सवाल पर इमरान ताहिर ने कहा, “इस विषय पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। इस वक्त मैं अपने खेल को काफी पसंद कर रहा हूं। हां, इस बात को मैं स्वीकार करता हूं कि इस बार अगर हम विश्वकप जीत गए तो मैं क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लूंगा। इस वक्त मैं यही कहूंगा कि मैं जितना हो सके उतने लंबे समय तक साउथ अफ्रीका के लिए क्रिकेट खेलना चाहता हूं।”
उन्हांने कहा, “तबरेज शम्सी जैसे स्पिन गेंदबाजों को आगे आता देख मुझे काफी अच्छा लगता है। मैं शम्सी और बाकी स्पिन गेंदबाजों के साथ लगातार बातचीत कर अपना तुजुर्बा साझा करता हूं।”