This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
7 साल बाद टेस्ट मैच खेलेंगी Harmanpreet Kaur, कहा- मैं अपनी जिंदगी में...
हरमनप्रीत कौर ने अभी तक दो टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है.
Written by India.com Staff
Last Published on - June 4, 2021 9:38 AM IST

भारतीय महिला टीम की टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ज्यादा से ज्यादा टेस्ट मैच खेलना चाहती हैं, क्योंकि खेल के इस प्रारूप में टीम को पिछले कुछ वर्षों में काफी कम मुकाबले खेलने को मिले हैं. भारतीय महिला टीम सात वर्षों के बाद मेजबान इंग्लैंड से एक टेस्ट मैच खेलेगी जो 16 जून से ब्रिस्टल में शुरू होगा.
हरमनप्रीत ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की वेबसाइट पर पोस्ट किये वीडियो में टीम की साथी जेमिमा रोड्रिग्स से कहा, ‘‘यह शानदार अहसास है. टेस्ट मैच खेलना एक सपना है. मैं अपनी जिंदगी में ज्यादा से ज्यादा टेस्ट मैच खेलना चाहती हूं और मैं उम्मीद करती हूं कि हम ऐसा करना जारी रखेंगे. इंग्लैंड से लाल गेंद से खेलना चुनौतीपूर्ण है और हम इसके बारे में काफी उत्साहित होंगे.’’
Sleep patterns, UK vibes & excitement in the team ahead of the England tour 😎 👌#TeamIndia‘s power duo @ImHarmanpreet & @mandhana_smriti discuss it all in this fun chat with @JemiRodrigues – 👍 👍 – by @RajalArora
Watch the full video 🎥 👇https://t.co/n4Wwjc7Zjg pic.twitter.com/Ez57zus1JT
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 3, 2021
हरमनप्रीत ने अभी तक दो टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जिसकी 3 पारियों में उन्होंने महज 26 रन बनाए हैं. वहीं 104 वनडे की 86 पारियों वह 3 शतक और 12 अर्धशतक की मदद से 2532 रन बना चुकी हैं. बात अगर 114 टी20 मुकाबलों की करें, तो इसमें हरमनप्रीत ने 1 सेंचुरी और 6 फिफ्टी जड़ी है और कुल 2186 रन बनाए हैं.
भारतीय महिला टीम का शेड्यूल-
16-19 जून – इकलौता टेस्ट मैच: काउंटी ग्राउंड (ब्रिस्टल)
27 जून – पहला वनडे: काउंटी ग्राउंड (ब्रिस्टल)
30 जून – दूसरा वनडे: द कूपर असोसिएट्स काउंटी ग्राउंड (टॉन्टन)
3 जुलाई – तीसरा वनडे: न्यू रोड (वर्सेस्टर)
9 जुलाई – पहला टी20: काउंटी ग्राउंड (नॉर्थम्पटन)
11 जुलाई – दूसरा टी20: काउंटी ग्राउंड (होव)
TRENDING NOW
15 जुलाई – तीसरा टी20: काउंटी ग्राउंड (चेल्म्सफोर्ड)