×

7 साल बाद टेस्ट मैच खेलेंगी Harmanpreet Kaur, कहा- मैं अपनी जिंदगी में...

हरमनप्रीत कौर ने अभी तक दो टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - June 4, 2021 9:38 AM IST

भारतीय महिला टीम की टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ज्यादा से ज्यादा टेस्ट मैच खेलना चाहती हैं, क्योंकि खेल के इस प्रारूप में टीम को पिछले कुछ वर्षों में काफी कम मुकाबले खेलने को मिले हैं. भारतीय महिला टीम सात वर्षों के बाद मेजबान इंग्लैंड से एक टेस्ट मैच खेलेगी जो 16 जून से ब्रिस्टल में शुरू होगा.

हरमनप्रीत ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की वेबसाइट पर पोस्ट किये वीडियो में टीम की साथी जेमिमा रोड्रिग्स से कहा, ‘‘यह शानदार अहसास है. टेस्ट मैच खेलना एक सपना है. मैं अपनी जिंदगी में ज्यादा से ज्यादा टेस्ट मैच खेलना चाहती हूं और मैं उम्मीद करती हूं कि हम ऐसा करना जारी रखेंगे. इंग्लैंड से लाल गेंद से खेलना चुनौतीपूर्ण है और हम इसके बारे में काफी उत्साहित होंगे.’’

हरमनप्रीत ने अभी तक दो टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जिसकी 3 पारियों में उन्होंने महज 26 रन बनाए हैं. वहीं 104 वनडे की 86 पारियों वह 3 शतक और 12 अर्धशतक की मदद से 2532 रन बना चुकी हैं. बात अगर 114 टी20 मुकाबलों की करें, तो इसमें हरमनप्रीत ने 1 सेंचुरी और 6 फिफ्टी जड़ी है और कुल 2186 रन बनाए हैं.

भारतीय महिला टीम का शेड्यूल-

16-19 जून – इकलौता टेस्ट मैच: काउंटी ग्राउंड (ब्रिस्टल)

27 जून – पहला वनडे: काउंटी ग्राउंड (ब्रिस्टल)

30 जून – दूसरा वनडे: द कूपर असोसिएट्स काउंटी ग्राउंड (टॉन्टन)

3 जुलाई – तीसरा वनडे: न्यू रोड (वर्सेस्टर)

9 जुलाई – पहला टी20: काउंटी ग्राउंड (नॉर्थम्पटन)

11 जुलाई – दूसरा टी20: काउंटी ग्राउंड (होव)

TRENDING NOW

15 जुलाई – तीसरा टी20: काउंटी ग्राउंड (चेल्म्सफोर्ड)