×

उपकप्‍तानी से हटाए जाने से एलेक्‍स कैरी थे निराश, बोले- मैंने उन्‍हें…

एलेक्‍स कैरी ऑस्‍ट्रेलिया के सीमित ओवरों के क्रिकेट में विकेटकीपर बल्‍लेबाज की भूमिका निभाते हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 22, 2020 4:22 PM IST

विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी (Alex Carry)  ने शनिवार को स्वीकार किया कि ऑस्ट्रेलिया की सफेद गेंद टीम की उप कप्तानी गंवाना निराशाजनक था लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि वह इस फैसले की अहमियत को समझते हैं।

कैरी और तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) 2018 के बाद से उप कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। लेकिन पिछले हफ्ते कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) ने सूचित किया कि टीम अब सुव्यवस्थित नेतृत्व की ओर बढ़ेगी जिससे कमिंस ही उप कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। इससे कमिंस को कैरी पर तरजीह दी गयी।

अगर अंबाती रायुडू स्क्वाड में होते तो विश्व कप 2019 जीत सकती थी टीम इंडिया: सुरेश रैना

कैरी ने क्रिकेटडॉटकॉमडॉटएयू से कहा, ‘‘मुझे इस फैसले को लेकर काफी चीजें स्पष्ट थीं। आप हमेशा इससे निराश होते लेकिन मैं मौका दिये जाने का शुक्रगुजार हूं कि मैंने पिछले 24 महीने तक यह भूमिका निभायी।’’ 28  साल का यह विकेटकीपर इस फैसले को सहजता से ले रहा है और वह क्रिकेट खेलने पर ध्यान लगाना चाहता है।

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने तैयार किया टीम इंडिया का रोडमैप; जानें पूरे सीजन का शेड्यूल

उन्होंने कहा, ‘‘अब मैं इस फैसले से सहज हूं। मैं ऑस्ट्रेलिया के लिये बस क्रिकेट खेलना चाहता हूं और अगर मेरे नाम के आगे कोई ‘टाइटल’ नहीं है तो कोई दिक्कत नहीं। ’’

TRENDING NOW

कैरी ने कहा, ‘‘मैं इसे झटके के रूप में नहीं देखता, बल्कि इसे बड़े मौके रूप में देखता हूं कि मैदान में जाकर अपने कौशल का प्रदर्शन करूं।’’