×

'मैं शर्मिंदा हूं..', पाकिस्तान की हार देख मायूस हुए वसीम अकरम, छलका दर्द

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के हाथों मिली करारी शिकस्त से देश के कई पूर्व खिलाड़ी मायूस हैं. हाल ही में वसीम अकरम ने अपनी मायूसी को लेकर बड़ी बात कही है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - September 4, 2024 7:09 PM IST

पाकिस्तान टीम को उन्हीं के घर में घुसकर बांग्लादेश ने बुरी तरह पीटा. बांग्लादेशी टीम ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान का सूपड़ा साफ करते हुए 2-0 से शानदार जीत अर्जित की. पाकिस्तान का यह बुरा हाल देख टीम की लगातार आलोचना की जा रही है.

पाकिस्तान टीम के लचर प्रदर्शन को देख कई पूर्व खिलाड़ी काफी मायूस भी नजर आए. इन्हीं खिलाड़ियों की लिस्ट में एक बड़ा नाम पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम का भी है. वसीम अकरम ने हाल ही में पाकिस्तान को मिली करारी हार पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दर्द साझा किया है.

वसीम अकरम पाकिस्तान के प्रदर्शन से मायूस

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने हाल ही में एएफपी बात करते हुए कहा, ‘यह बहुत बड़ा झटका है. हमारे मुल्क का क्रिकेट दोराहे पर खड़ा है. एक पूर्व खिलाड़ी, कप्तान और एक खेल प्रेमी के नाते मैं टीम की इस हार से काफी शर्मिंदा हूं. वे अच्छी स्थिति में होने के बावजूद हार गए. मैं इसी समझ नहीं पा रहा हूं. हम घरेलू मैदान पर लगातार हार रहे हैं. यह हमारे क्रिकेट की क्वालिटी के बारे में बहुत कुछ बताता है.’

क्यों गिरी पाकिस्तान क्रिकेट की क्वालिटी?

वसीम अकरम ने यह भी बताया कि आखिर क्यों पाकिस्तान क्रिकेट टीम की क्वालिटी गिरते जा रही है. उन्होंने बताया ‘जमीनी स्तर पर क्रिकेट की कोई अच्छी क्वालिटी नहीं होने से हमारे क्रिकेट की ऐसी दशा हो गई है. हमारे पास इसलिए सही बैकअप नहीं है. हमें बहुत कुछ करना होगा. क्रिकेट नेशन के रूप में हमें धैर्य रखना होगा यही सफलता की चाभी है. दुर्भाग्य से इसका कोई त्वरित समाधान नहीं है.’

TRENDING NOW

बता दें कि बांग्लादेश से मिली हार के बाद पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद ने फैंस से माफी मांगी थी. शान ने हार कि जिम्मेदारी लेते हुए कहा था, ‘मैं हार की जिम्मेदारी लेता हूं और पूरे देश से माफी मांगता हूं. इस सीरीज की हार में कोई बहाना नहीं है हम इस हार को स्वीकार करते हैं.’