×

दलीप ट्रॉफी में क्यों नहीं हुआ चयन, रिंकू सिंह ने खुद बताई वजह

रिंकू सिंह ने 47 फर्स्ट क्लास मैच में 54.70 की औसत से 3173 रन बनाए हैं, जिसमें सात शतक और 20 अर्धशतक शामिल है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - August 19, 2024 8:00 PM IST

नई दिल्ली. भारत में पांच सितंबर से घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी शुरू होगा. घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड के लिए BCCI ने 4 टीमों का ऐलान किया है. इस टीम में रिंकू सिंह को जगह नहीं मिल सका. रिंकू सिंह के टीम में नहीं होने के बाद इस बात को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि चयन समिति रिंकू सिंह को टेस्ट फॉर्मेट (रेड बॉल टूर्नामेंट) में नहीं देख रही है. मगर अब रिंकू सिंह ने टीम में चयन नहीं होने का कारण बताया है. उन्होंने खुद दलीप ट्रॉफी में चयन नहीं होने की बड़ी वजह बताई है.

रिंकू सिंह ने स्पोर्ट्स तक के साथ बातचीत में कहा, मैंने घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है और मैंने रणजी में भी ज्यादा मैच नहीं खेले. मैने सिर्फ दो से तीन मैच खेले. हालांकि रिंकू सिंह ने रेड बॉल टूर्नामेंट में अपने चयन को लेकर उम्मीद नहीं छोड़ी है. उन्होंने कहा कि मेरा चयन नहीं हुआ क्योंकि मैंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, शायद अगले दौर के मैचों के लिए मेरा चयन हो जाए.

फर्स्ट क्लास में रिंकू सिंह का शानदार रिकॉर्ड

रिंकू सिंह ने फरवरी 2024 में आखिरी फर्स्ट क्लास मैच खेला था. हालांकि उनका फर्स्ट क्लास में रिकॉर्ड शानदार है. उन्होंने 47 फर्स्ट क्लास मैच में 54.70 की औसत से 3173 रन बनाए हैं, जिसमें सात शतक और 20 अर्धशतक है. वहीं लिस्ट ए के 57 मैच में उनके नाम 1899 रन है. लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने एक शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं.

TRENDING NOW

पांच सितंबर से दलीप ट्रॉफी का होगा आयोजन

दलीप ट्रॉफी का आयोजन 5 सितंबर से आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में होगा, जिसमें भारत के कई प्रमुख खिलाड़ी जैसे शुभमन गिल, केएल राहुल, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव और कुलदीप यादव हिस्सा लेंगे. टीम इंडिया के सेलेक्टर दलीप ट्रॉफी में बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए खिलाड़ियों की फॉर्म को परखेंगे.