×

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा, टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को मिला गलत शेड्यूल

हीली ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) से शेड्यूल को वापस लेने के लिए कहा है, क्योंकि टीम का लक्ष्य अगले साल भारत में वनडे विश्व कप और 2024 टी20 विश्व कप में गौरव हासिल करना है. 

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - November 18, 2022 4:25 PM IST

टी-20 विश्व कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया की टीम नॉक आउट स्टेज से बाहर हो गई थी. अपने घर में ऑस्ट्रेलिया की टीम के निराशाजनक प्रदर्शन की आलोचना की जा रही है. वहीं  महान आस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज इयान हीली को लगता है कि उनके देश के क्रिकेट गवर्निंग बोर्ड ने घर पर आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले टीम का गलत शेड्यूल जारी किया, जिसकी वजह से टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया.

119 टेस्ट और 168 वनडे मैच खेलने वाले हीली का मानना है कि फिंच की टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं था, आगे देखते हुए, हीली ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) से शेड्यूल को वापस लेने के लिए कहा है, क्योंकि टीम का लक्ष्य अगले साल भारत में वनडे विश्व कप और 2024 टी20 विश्व कप में गौरव हासिल करना है.

यह भी पढ़ें:

शुभमन गिल ने बताया, न्यूजीलैंड दौरे पर क्या है उनका गेम प्लान

पूर्व विकेटकीपर ने कहा कि उन्हें यह (शेड्यूलिंग) गलत लगा, यह गलत था. टाउन्सविले में तीन मैच, फिर वे न्यूजीलैंड के खिलाफ केर्न्‍स गए, फिर वे एक हफ्ते के लिए भारत गए. हीली ने कहा कि फिर पर्थ इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच के लिए, फिर कैनबरा, वे वापस पूर्व की ओर आए,  इस तरह से एक टूर्नामेंट की तैयारी में बहुत सारे मैच हुए। क्रिकेट आस्ट्रेलिया, इसे ठीक करे.

हीली ने कहा, “अगले साल (एकदिवसीय विश्व कप) के लिए बहुत देर हो चुकी है, लेकिन आने वाले वर्षों में, आपको कुछ बदलाव करने की आवश्यकता है. टी20 कप्तान फिंच ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले माना था कि टीम के खिलाड़ी थकान महसूस कर रहे हैं.

TRENDING NOW