×

डीविलियर्स, मिलर ने कर दी द.अफ्रीका को मैच हराने वाली गलती!

5 गेंद के अंदर डीविलियर्स और डेविड मिलर हुए रन आउट

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Updated on - June 11, 2017 5:57 PM IST

ए बी डीविलियर्स © Getty Images
ए बी डीविलियर्स © Getty Images

चैंपियंस ट्रॉफी में लंदन के ओवल मैदान पर भारत और द.अफ्रीका के बीच खेले जा रहे मुकाबले में कप्तान ए बी डीविलियर्स और डेविड मिलर ने ऐसी गलती कर दी जिससे सभी क्रिकेट फैंस हैरान रह गए। टीम इंडिया के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में ये डीविलियर्स और डेविड मिलर बेहद ही गैरजिम्मेदाराना अंदाज में रन आउट हो गए। दोनों ही बल्लेबाज ने विकेटों की बीच दौड़ में बड़ी गलती की और नतीजा ये हुआ कि द.अफ्रीका ने दो विकेट सिर्फ 5 गेंदों के अंदर गंवा दिए।


कैसे रन आउट हुए डीविलियर्स और मिलर?

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। द.अफ्रीका को हाशिम आमला और क्विंटन डी कॉक ने धीमी लेकिन मजबूत शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 76 रन जोड़े। इसके बाद डी कॉक और ड्युप्लेसी के बीच भी 40 रनों की साझेदारी हुई। डी कॉक के आउट होने के बाद कप्तान ए बी डीविलियर्स ने कदम रखा। द.अफ्रीकी फैंस को उम्मीद थी कि डीविलियर्स और ड्युप्लेसी दोनों विकेट पर टिकते हुए टीम को बड़े स्कोर की ओर ले जाएंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के लाइव ब्लॉग को पढ़ने के लिए क्लिक करें

29वें ओवर की दूसरी गेंद पर एक तेज रन लेने के फेर में डीविलियर्स रन आउट हो गए। ड्युप्लेसी ने प्वाइंट की ओर शॉट खेलकर तेजी से एक रन चुराने का प्रयास किया। डीविलियर्स ने भी रन के लिए हामी भरी लेकिन प्वाइंट पर खड़े हार्दिक पांड्या ने सटीक थ्रो फेंका जिसपर विकेटकीपर एम एस धोनी ने बेल्स उड़ा दी। नतीजा ये हुआ कि डीविलियर्स 16 रन पर रन आउट हो गए। डीविलियर्स के आउट होने के बाद द.अफ्रीका को 4 गेंद बाद दूसरा झटका लगा। 30वें ओवर की पहली गेंद पर एक खराब कॉल पर डेविड मिलर भी सिर्फ 1 रन बनाकर रन आउट हो गए। भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के लाइव ब्लॉग को पढ़ने के लिए क्लिक करें

TRENDING NOW

आपको बता दें 2015 वर्ल्ड कप में डेविड मिलर और ए बी डीविलियर्स भी भारत के खिलाफ रन आउट हुए थे। 22 फरवरी 2015 को खेले गए मैच में डीविलियर्स को मोहित शर्मा और डेविड मिलर को उमेश यादव ने रन आउट किया था। इस मुकाबले में द.अफ्रीका को 130 रनों से हार झेलनी पड़ी थी।