×

विराट कोहली और मुझमें कई समानताएं: ब्रेट ली

पूर्व ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज ने भारतीय कप्तान को विश्व का बेहतरीन बल्लेबाज बताया।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - June 7, 2017 3:05 PM IST

ब्रेट ली © Getty Images
ब्रेट ली © Getty Images

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के बीच कुछ समानताएं हैं जिसका खुलासा खुद ब्रेट ली ने किया। ली ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा कि कोहली और उनमें कई समानताएं हैं। साथ ही ब्रेट ली ने कोहली को आउट करने के लिए विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कई सुझाव भी दिए। ब्रेट ली पहले भी कई बार कोहली की तारीफ कर चुके हैं। उनका मानना है कोहली मौजूदा समय में विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज और कप्तान हैं। उन्होंने कोहली के लिए बनाए जा रहे ‘वी डे’ कार्यक्रम से पहले उनके बारे में कई बातें कहीं। आइए जानते हैं ब्रेट ली ने क्या कहा।

विराट कोहली और ब्रेट ली में समानताएं: अपने और कोहली के बीच समानताओं के बारे में उन्होंने कहा कि, ” हम दोनों को ही भारत पसंद है इसलिए सबसे पहली समानता तो यही होगी। जब हम मैदान पर उतरते हैं तो हम कोई दूसरी शख्सियत होते हैं, हम खेल का हिस्सा बन जाते हैं, हम मैदान पर अपना पूरा योगदान देते हैं और दर्शकों का मनोरंजन करते हैं लेकिन मैदान के बाहर आते ही सब बदल जाता है। मैदान के बाहर कोहली काफी शांत स्वभाव का इंसान है जो दूसरों की बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देता। [ये भी पढ़ें: इस गेंदबाज को खेलने में महेंद्र सिंह धोनी को भी होती है परेशानी]

विराट कोहली की आक्रामकता: इसके जवाब में उन्होंने कहा, “विराट काफी आक्रामक खिलाड़ी हैं। कोहली जब मैदान पर होते हैं तो वो पूरी पारी में बल्लेबाजी करना चाहते हैं, रन बनाना चाहते हैं और विपक्षी टीम पर दबाव बनाना चाहते हैं। वो काफी आक्रामक खिलाड़ी हैं।

आप कोहली को किस तरह की गेंदबाजी करेंगे: ब्रेट ली ने हंसते हुए कहा, ” मैं उसे गेंद करने से पहले बहुत मजाक करूंगा। मैं गेंद को हल्का सा बाहर रखूंगा(चौथे या पांचवें स्टंप पर) लेकिन अगर वह सेट हो जाता है तो उसे आउट करना मुश्किल है। अगर गेंदबाज छोटी गेंद करता है तो वह क्रास बल्ले से खेल सकता है और अगर आप गेंद आगे रखते हैं तो वह सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेलेगा। अगर उसे जल्दी आउट नहीं करते तो आप उसे आउट नहीं कर पाएंगे। [ये भी पढ़ें: अनिल कुंबले के खिलाफ हैं टीम इंडिया के 10 खिलाड़ी?]

गति या सटीकता, कोहली के सामने क्या रणनीति: ब्रेट ने कोहली के सामने गेंदबाज की रणनीति के बारे में कहा, “मैं दोनों का ही इस्तेमाल करूंगा। कोहली के खिलाफ मैं गति के साथ-साथ सटीकता का भी इस्तेमाल करता। 150 किमी/घंटे की गति के साथ गेंद बाहर रखना सही रणनीति रहेगी। वह काफी अच्छा बल्लेबाज है और अब उसने बाहर की गेंदो को खेलने की तकनीक भी सीख ली है। शुरुआत में उसे चौथे और पांचवें स्टंप पर आती गेंदों का पीछा कर खेलने में परेशानी होती थी लेकिन अब उसने अपने खेलने के तरीके में काफी बदलाव किया है। अब वह खुले बल्ले से खेलता है और उसके बल्ले के उछाल में भी काफी बदलाव आया है।

TRENDING NOW

विराट कोहली की कप्तानी: मैं कोहली की कप्तानी का प्रशंसक हूं। विराट काफी आक्रामक कप्तान हैं। कई कप्तान हर गेंद के साथ-साथ फील्डिंग में बदलाव करते हैं लेकिन कोहली आगे के खेल के बारे में सोचता है और इससे पहले की बल्लेबाज उस तरफ खेले वह पहले ही फील्डर वहां लगा देता है। वह क्रिकेट के खेल को, उसके इतिहास को जानता है, वह अपनी टीम का आगे बढ़कर नेतृत्व करता है। सभी खिलाड़ी भी उसे पसंद करते हैं।