×

पेसर बोल्‍ट बोले- वर्ल्‍ड कप में ऑस्‍ट्रेलिया को हराना मुश्किल

मौजूदा चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया ने शनिवार को न्‍यूजीलैंड को 86 रन से मात दी।

Trent Boult@ Getty Image (fille photo)

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ‘सही समय पर लय पकड़ी’ और आईसीसी विश्व कप में उन्हें हराना काफी मुश्किल है।

पढ़ें: विजय शंकर की जगह रिषभ पंत को मौका

तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (26/5) की शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को लॉर्ड्स के मैदान पर न्यूजीलैंड को 86 रन से करारी शिकस्त दी।

इससे पहले उस्मान ख्वाजा (88) और एलेक्स कैरी (71) की 107 रन की साझेदारी के बूते ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 243 रन बनाए जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 157 रन पर आउट हो गई।

बोल्ट (51 रन देकर चार विकेट) ने पारी के आखिरी ओवर में हैट्रिक ली। वह विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज बन गए। इस विश्व कप में यह दूसरी हैट्रिक है। उनसे पहले भारत के मोहम्मद शमी ने हैट्रिक ली थी।

पढ़ें: भारत के खिलाफ मिली हार ऑस्ट्रेलिया का टर्निंग प्वाइंट थी: मिचेल स्टार्क

मैच के बाद बोल्ट ने कहा, ‘विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम लय में है। इस टूर्नामेंट में उनका रिकॉर्ड शानदार है और वे सही समय पर लय हासिल कर रहे हैं। उन्होंने संपूर्ण टीम की तरह प्रदर्शन किया और हमारे खिलाफ काफी सही साबित हुए।’

बोल्ट ने कहा, ‘विश्व कप में कुछ टीमें शानदार है लेकिन यह सही समय पर लय हासिल करने के बारे में है और मेरे विचार से ऑस्ट्रेलिया ने सही समय पर लय हासिल की है, टूर्नामेंट में लगभग दो सप्ताह का समय बचा है और उन्हें हराना काफी मुश्किल होगा।’

trending this week