×

बारिश की वजह से टीम इंडिया का नेट सेशन रद्द

भारतीय टीम को 13 जून को न्यूजीलैंड के खिलाफ नॉटिंघम में तीसरा मैच खेलना है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - June 11, 2019 5:11 PM IST

न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में होने वाले आईसीसी विश्व कप 2019 मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम का नेट सेशन बारिश के चलते रद्द कर दिया गया। भारतीय टीम को 13 जून को नॉटिंघम में अपना तीसरा मैच खेलना है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन में खेले पिछले मैच में 36 रनों से शानदार जीत हासिल की थी।

टीम इंडिया का नेट सेशन लोकल समय के अनुसार दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाना था लेकिन क्रिकेटकंट्री को मिली खबर के मुताबिक टीम मैनैजमेंट ने करीब 10:51 के करीब बारिश की वजह से ट्रेंनिश सेशन को रद्द करने का फैसला किया।

भारतीय टीम के लिए ये आज की दूसरी बुरी खबर है। टीम पहले ही सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की इंजरी को लेकर परेशान है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हुए धवन के कम से कम तीन हफ्तों तक विश्व कप से बाहर होने की खबर है।

तीन हफ्तों के लिए विश्व कप से बाहर हुए चोटिल शिखर धवन

वहीं मौसम विभाग के मुताबिक गुरूवार को नॉटिंघम में बारिश की संभावना 40 प्रतिशत है। पहले ही आईसीसी विश्व कप 2019 के दो मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं।

TRENDING NOW

ऐसे में 13 जून को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में उनके खेलने की संभावना कम है। वहीं अगर धवन के अंगूठे के स्कैन में अगर फ्रैक्चर की पुष्टि होती है तो उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ सकता है।