×

विश्व कप से बाहर हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शॉन मार्श

दाएं हाथ में फ्रैक्चर की वजह से शॉन मार्श आईसीसी विश्व कप 2019 में आगे हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - July 5, 2019 9:29 AM IST

आईसीसी विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज शॉन मार्श फ्रैक्चर की वजह से टूर्नामेंट से बाहर गए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने विकेटकीपर बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब को उनका विकल्प घोषित किया है।

ऑस्ट्रेलिया टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने कहा, “नेट में अभ्यास करते समय हाथ पर गेंद लगने के बाद शॉन मार्श के दाएं हाथ का स्कैन किया गया। दुर्भाग्य से, स्कैन में पता चला कि उसकी दाईं बाजू में फ्रैक्चर है जिसके लिए उसे सर्जरी से गुजरना होगी। पूरे टूर्नामेंट में उसकी भावना, पेशेवर रवैया और जिस तरह से उसने प्रतिद्वंदिता की है वो शानदार रहा है।”

उन्होंने आगे कहा, “हमने शॉन की जगह पीटर हैंड्सकॉम्ब को हमारे 15 सदस्यीय विश्व कप स्क्वाड में शामिल करने का फैसला किया है।”

ICC विश्व कप: पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

TRENDING NOW

लैंगर ने ये भी बताया कि मार्श के साथ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल भी नेट सेशन के दौरान गेंद लगने के चोटिल हुए थे लेकिन उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है। कोच ने कहा, “नेट में दाईं बाजू पर गेंद लगने के बाद ग्लेन मैक्सवेल का भी स्कैन हुआ। स्कैन में दिखा कि ग्लेन को किसी तरह की गंभीर चोट नहीं है और हम आने वाले दिनों में उसे मॉनीटर करेंगे। हमें उम्मीद है कि वो शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच तक फिट हो जाएगा।”