×

विश्व कप 2019 से बाहर हुए श्रीलंकाई क्रिकेटर नुवान प्रदीप

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में हारकर श्रीलंका टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है।

नुवान प्रदीप (SLC)

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए मैच में हारकर आईसीसी विश्व कप 2019 से बाहर हुई श्रीलंका टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप चिकनपॉक्स की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। श्रीलंकाई विश्व कप स्क्वाड में प्रदीप की जगह कसुन रजिता लेंगे।

आईसीसी की तकनीकि समिति ने रजिता को श्रीलंका के विश्व कप स्क्वाड में शामिल होने की अनुमति दे दी है। बता दें कि विश्व कप के 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान करते समय श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने रजिता का नाम स्टैंडबाय खिलाड़ियों में शामिल किया था। रजिता ने श्रीलंका के लिए अब तक केवल 6 वनडे मैच ही खेले हैं।

श्रीलंका के लिए विश्व कप 2019 में तीन मैच खेलकर पांच विकेट लेने वाले प्रदीप पहले चोटिल भी हो चुके हैं। बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले नेट में गेंदबादी करते हुए प्रदीप की उंगली डिसलोकेट हो गई थी। प्रदीप ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में शानदार चार विकेट हॉल लिया था।

‘धोनी ऐसे क्रिकेटर नहीं, जिन्हें ये बताना पड़े कि उन्हें करना क्या है’

श्रीलंका टीम का अगला मैच 1 जुलाई को वेस्टइंडीज के खिलाफ है। विंडीज टीम भी सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। कैरेबियन टीम के साथ मुकाबले के बाद श्रीलंका को 6 जुलाई को भारत के खिलाफ मैच खेलना है। टीम इंडिया के नजरिए ये मैच अहम है, वहीं श्रीलंका बचे हुए मैचों में जीत हासिल कर टूर्नामेंट को सकारात्मक पड़ाव पर खत्म करना चाहेगी।

trending this week