×

अफगानिस्तान-पाकिस्तान फैंस की झड़प के बाद ICC का बड़ा बयान

झगड़े की शुरुआत मैदान के ऊपर दो विमानों के उड़ने और उनके द्वारा बलूचिस्तान के समर्थन में बैनर लहराने के बाद हुई थी

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - June 30, 2019 9:13 PM IST

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा है कि वैश्विक संस्था अधिकारियों से मिलकर यह सुनिश्चित कर रही है कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच विश्व कप मैच के दौरान लीड्स में प्रशंसकों के बीच आपस में हुई भिड़ंत जैसी कोई अप्रिय घटना देखने को नहीं मिले।

पढ़ें: चोट के कारण करियर खत्म होने से भावुक हुए हामिद हसन

दोनों देशों के प्रशंसक स्टेडियम के बाहर आपस में भिड़ गए थे जिसके बाद यॉर्कशॉयर पुलिस ने हस्तक्षेप कर दो लोगों को स्टेडियम से बाहर कर दिया।

झगड़े की शुरुआत मैदान के ऊपर दो विमानों के उड़ने और उनके द्वारा बलूचिस्तान के समर्थन में बैनर लहराने के बाद हुई। इनमें एक संदेश में लिखा था, ‘पाकिस्तान में लोगों को गायब होने से बचाने में मदद करें’ जबकि दूसरे पर लिखा था, ‘बलूचिस्तान के लिए न्याय।’

रिचर्डसन ने कहा कि आईसीसी सुरक्षा कड़ी करने की प्रक्रिया में है और सुनिश्चित कर रही है कि मैदान पर इस तरह के राजनीतिक संदेश नहीं लहराये जाएं।

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘हम सुरक्षा बढ़ाने के लिए विभिन्न सुरक्षा दलों के साथ काम कर रहे हैं। निश्चित रूप से मैदान पर मौजूद हर व्यक्ति पर नियंत्रण रखना काफी मुश्किल है। लेकिन हमारा सुरक्षा दल राजनीतिक स्लोगन या बैनर लहराने की कोशिश करने वाले व्यक्ति पर निगाह लगाए रखेगा।’

पढ़ें: चहल की हुई जमकर धुनाई, World Cup में बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

TRENDING NOW

इस बीच आईसीसी ने क्यूरेटरों से अच्छी पिच बनाने को कहा है जो न तो बल्लेबाजों और न ही गेंदबाजों के मुफीद हों बल्कि दोनों को ही समान फायदा पहुंचाए।