×

चहल की हुई जमकर धुनाई, World Cup में बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

मेजबान इंग्‍लैंड के खिलाफ युजवेंद्र चहल ने अपने 10 ओवर के कोटे में कुल 88 रन लुटा डाले और उन्‍हें कोई विकेट भी नहीं मिला।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Published on - June 30, 2019 7:03 PM IST

कई बार अपनी शानदार गेंदबाजी से टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपने नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज करा लिया है जिसे कोई भी गेंदबाज नहीं बनाना चाहेगा।

पढ़ें: बेयरस्टो की शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने बनाए 337/7 रन

चहल के नाम वर्ल्‍ड कप के एक मैच में सबसे खराब गेंदबाजी का भारतीय रिकॉर्ड जुड़ गया है। मेजबान इंग्‍लैंड के खिलाफ रविवार को वर्ल्‍ड कप के 38वें मुकाबले में अपने 10 ओवर के कोटे में चहल ने 88 रन लुटा डाले और उन्‍हें कोई विकेट नहीं मिला। इस तरह से चहल भारत की ओर से वर्ल्‍ड कप के किसी एक मैच में सबसे महंगे गेंदबाज बन गए।

पढ़ें: ‘करो या मरो’ मुकाबले में श्रीलंका का वेस्टइंडीज से सामना

इससे पहले ये रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ के नाम था जिन्‍होंने 2003 के वर्ल्‍ड कप में दक्षिण अफ्रीका के जोहांसबर्ग में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 87 रन दिए थे।

इस लिस्‍ट में तीसरे नंबर पर स्पिनर कर्सन घावरी का नंबर आता है जिन्‍होंने 1975 में लॉर्डस में इंग्‍लैंड के खिलाफ 83 रन खर्च किए थे।

T20 में भी चहल के नाम है सबसे खराब गेंदबाजी का भारतीय रिकॉर्ड

28 वर्षीय चहल के नाम भारत की ओर से टी-20 इंटरनेशनल के किसी एक मैच में भी खराब गेंदबाजी का भारतीय रिकॉर्ड है। इस भारतीय स्पिनर ने पिछले वर्ष (2018) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में अपने चार ओवर के कोटे में 64 रन दिए थे। इस दौरान उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। इस तरह से वह भारत की ओर से एक पारी में सबसे महंगे गेंदबाज बने थे।

इससे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व पेसर जोगिंदर शर्मा के नाम था, जिन्होंने वर्ष 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ डरबन में अपने चार ओवर के कोटे में 57 रन लुटाए थे।

मौजूदा वर्ल्‍ड कप में 10 विकेट झटक चुके हैं चहल

TRENDING NOW

चहल इस विश्‍व कप के 6 मैचों में 10 विकेट झटक चुके हैं। इस दौरान उनकी श्रेष्‍ठ गेंदबाजी 51 रन देकर 4 विकेट रही है। उन्‍होंने छह पारियों में कुल 329 रन दिए हैं।