×

हमें थोड़ी किस्मत की जरूरत थी: मशरफे मुर्तजा

बांग्लादेशी कप्तान का कहना है कि भारत के खिलाफ मैच जीता जाना चाहिए था।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - July 3, 2019 9:35 AM IST

भारत के खिलाफ आईसीसी विश्व कप 2019 में मंगलवार को खेले गए मैच में मात खाने के बाद बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने कहा है कि उनकी टीम को ये मैच जीतना चाहिए था, लेकिन किस्मत खराब होने के कारण उनकी टीम मैच हार गई।

बांग्लादेश आखिरी तक मैच में बनी हुई थी लेकिन जसप्रीत बुमराह ने 48वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर दो विकेट लेकर बांग्लादेश को हार की तरफ भेज दिया।

मैच के बाद मुर्तजा ने कहा, “ये अच्छा प्रयास था, लेकिन हमें ये मैच जीतना चाहिए था। अगर हम में से कोई एक 80-90 रन करता तो ये अलग मैच हो सकता था। हमें थोड़ी किस्मत की जरूरत थी। शाकिब अल हसन बेहतरीन फॉर्म में हैं। मुश्फीकुर रहीम भी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं।”

ICC विश्व कप: इंग्लैंड-न्यूजीलैंड मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखें

भारत के लिए इस मैच में रोहित शर्मा ने 104 रनों की पारी खेली लेकिन जब वे नौ रनों के निजी स्कोर पर थे तभी तमीम इकबाल ने उनका कैच छोड़ दिया था।

TRENDING NOW

इस पर कप्तान ने कहा, “रोहित का कैच छूटना काफी निराशाजनक था, लेकिन इस तरह की चीजें होती रहती हैं। पाकिस्तान के खिलाफ हमें अपना सर्वश्रेष्ठ खेलना होगा।”