×

ICC ODI रैंकिंग: दूसरे नंबर पर पहुंची मिताली राज; स्मृति मंधाना छठें स्थान पर बरकरार

2021 के लिए 'आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर' चुनी गई भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना वनडे रैंकिंग में छठें स्थान पर बरकरार हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 1, 2022 4:28 PM IST

भारत की वनडे कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने ताजा आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग (ICC Women’s ODI Rankings) में बल्लेबाजों की सूची में एक स्थान के फायदे के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गई हैं। टॉप पर ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली (Alyssa Healy) बनी हुईं हैं। मिताली ने साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज लिजेल ली को पछाड़ कर 738 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर पहुंची हैं।

भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (जिन्हें हाल ही में 2021 के लिए ‘आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ नामित किया गया था) 710 अंकों के साथ रैंकिंग में अपना छठा स्थान बरकरार रखा है।

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी हेले मैथ्यूज साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने चार मैचों के पहले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन के बाद गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग में चार पायदान की बढ़त के साथ 11वें स्थान पर पहुंच गईं हैं। भारत की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी इस श्रेणी में ऑस्ट्रेलिया की जेस जोनासेन के बाद रैंकिंग में अपने दूसरे स्थान पर कायम हैं।

दोनों मैचों में दो-दो विकेट लेने वाली मैथ्यूज वेस्टइंडीज के सर्वोच्च रैंकिंग वाली गेंदबाज हैं, जबकि अन्य ऑफ स्पिनर अनीसा मोहम्मद 25वें और शकीरा सेल्मन 26वें स्थान पर पहुंची हैं। तेज गेंदबाज शमिलिया कोनेल दो मैचों में तीन विकेट लेने के बाद नौ स्थान ऊपर चढ़कर 29वें स्थान पर पहुंच गईं हैं।

साउथ अफ्रीका के कप्तान सुने लूस गेंदबाजों की सूची में सात पायदान के फायदे के साथ संयुक्त 34वें स्थान पर हैं और बल्लेबाजी सूची में दो पायदान के फायदे के साथ 44 वें स्थान आ गईं हैं।

TRENDING NOW

ऑलराउंडरों की सूची में भी शीर्ष पर बदलाव देखने को मिला है, जिसमें साउथ अफ्रीका की मारिजाने कप्प वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से बाहर होने के बाद तीसरे स्थान पर खिसक गईं हैं। इंग्लैंड के नट साइवर और ऑस्ट्रेलिया की एलिसे पेरी पहले और दूसरे स्थान पर हैं।