×

IPL के बीच जारी हुई आईसीसी की ताजा रैकिंग, भारतीय खिलाड़ियों का जलवा बरकरार

पाकिस्तान के लिए युवा बल्लेबाज हसन नवाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में शतक जड़ा, आईसीसी की ताजा रैकिंग में भी उन्हें भी फायदा हुआ है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - March 26, 2025 3:28 PM IST

ICC Rankings: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बीच आईसीसी की ताजा रैंकिंग जारी की गई है. आईसीसी रैकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा बरकरार है. हार्दिक पांड्या सहित कई खिलाड़ियों ने अपनी पोजिशन बरकरार रखी है.

भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने टी-20 आई में नंबर-1 ऑलराउंडर का स्थान बरकरार रखा है, जबकि अभिषेक शर्मा, नंबर 2 टी20 बल्लेबाज, और वरुण चक्रवर्ती, नंबर 2 टी-20 गेंदबाज बने हुए हैं.

जैकब डफी पांचवें स्थान पर पहुंचे

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी ने आईसीसी पुरुष टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में महत्वपूर्ण छलांग लगाई है, जो चल रही पांच मैचों की सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन के बाद पहली बार शीर्ष पांच में शामिल हुए हैं. डफी माउंट माउंगानुई में 4/20 और ऑकलैंड में पिछले मैच में 1/37 के प्रभावशाली प्रदर्शन की बदौलत नवीनतम रैंकिंग अपडेट में सात पायदान चढ़कर पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. न्यूजीलैंड की पाकिस्तान पर 115 रनों की शानदार जीत में उनके योगदान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिससे सीरीज में 3-1 की बढ़त हासिल हुई.

डफी न्यूजीलैंड के एकमात्र गेंदबाज नहीं हैं, जिनकी रैंकिंग में उछाल आया है। माउंट माउंगानुई में 3/25 के आंकड़े के साथ उनका साथ देने वाले जकारी फाउलकेस ने 26 पायदान की छलांग लगाकर 64वां स्थान हासिल किया है.

हारिस राउफ को भी हुआ फायदा

इस बीच, पाकिस्तान के हारिस राउफ ने भी महत्वपूर्ण प्रगति की है, पिछले दो मैचों में से प्रत्येक में तीन विकेट लेने के बाद 11 पायदान ऊपर चढ़कर 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं. सीरीज में अपने लगातार प्रदर्शन के बाद अब्बास अफरीदी अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 36वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

नवीनतम रैंकिंग अपडेट में कई बल्लेबाजों ने भी महत्वपूर्ण लाभ हासिल किया है. माउंट माउंगानुई में 20 गेंदों में 50 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के फिन एलन दो पायदान ऊपर चढ़कर 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं, उनके साथी मार्क चैपमैन ने ऑकलैंड में 94 रनों की शानदार पारी खेलकर 51वें से 41वें स्थान पर पहुंचकर और भी बड़ी छलांग लगाई है.

हसन नवाज ने लगाई छलांग

पाकिस्तान के लिए युवा बल्लेबाज हसन नवाज ने ऑकलैंड में नाबाद 105 रनों की पारी खेलकर 77वें स्थान पर पहुंचकर बड़ा प्रभाव डाला है. रैंकिंग अपडेट में हाल ही में विंडहोक में नामीबिया और कनाडा के बीच संपन्न पांच मैचों की टी20 सीरीज को भी ध्यान में रखा गया है, जहां मेजबान टीम ने 5-0 से सीरीज में क्लीन स्वीप हासिल की. नामीबिया के निकोलस डेविन 27 पायदान चढ़कर 68वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जो उनके देश के सर्वोच्च रैंकिंग वाले बल्लेबाज बन गए हैं, जबकि कप्तान गेरहार्ड इरास्मस गेंदबाजी रैंकिंग में चार पायदान चढ़कर 98वें स्थान पर पहुंच गए हैं. कनाडा के निकोलस किर्टन ने भी बल्लेबाजों की सूची में 91वें से 74वें स्थान पर पहुंचकर प्रगति की है.

TRENDING NOW

INPUT- IANS