×

ICC T20 रैंकिंग में इशान किशन की लंबी छलांग, दीपक हुड्डा ने बनाई टॉप-100 में जगह

मुंबई में बल्ले से विफल रहने के बाद भी सूर्यकुमार यादव ने T20I बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान बनाए रखा।

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Published on - January 5, 2023 3:44 PM IST

दुबई। भारत के सलामी बल्लेबाज इशान किशन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद आईसीसी की गुरुवार को जारी नवीनतम T20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में 10 पायदान की छलांग के साथ 23वें स्थान पर पहुंच गये जबकि दीपक हुड्डा फिर से शीर्ष 100 में शामिल हुए।

दोनों बल्लेबाज मंगलवार को मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ पहले T20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद तालिका में ऊपर की ओर बढ़े। भारत ने इस मैच को दो रन से जीता था। हुड्डा 23 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाकर 40 पायदान ऊपर 97वें स्थान पर पहुंचे, जबकि किशन को शीर्ष क्रम में 37 रन की तेजतर्रार पारी का इनाम मिला।

मुंबई में बल्ले से विफल रहने के बाद भी सूर्यकुमार यादव ने इस रैंकिंग में शीर्ष स्थान बनाए रखा। गेंदबाजों में भारत के नये टी-20 कप्तान हार्दिक पांड्या नौ स्थान के सुधार के साथ 76वें पायदान पर पहुंच गए। इस मैच में श्रीलंका के लिए शानदार गेंदबाजी करने वाले वानिंदु हसरंगा (22 रन पर एक विकेट) ने शीर्ष पायदान पर अपनी स्थिति और मजबूत की।

पच्चीस साल के इस हरफनमौला ने बल्ले से भी 21 रन की तेजतर्रार पारी खेली, जिससे ऑलराउंडर खिलाड़ियों की सूची में वह पांचवें पायदान पर आ गये। बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट (26 दिसंबर से खेला जाने वाला) में असफल होने के बावजूद मार्नस लाबुशेन शीर्ष पर बने हुए हैं।

TRENDING NOW

रैंकिंग सूची में हालांकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी, टीम के साथी स्टीव स्मिथ, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन अपने रेटिंग अंक बढ़ाने में सफल रहे। पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में दोहरी शतकीय पारी खेलने वाले विलियमसन दो स्थान के सुधार के साथ रैंकिंग में पांचवें पायदान पर पहुंच गये। गेंदबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन शीर्ष दो पायदान पर बने हुए है।