×

ICC T20 World Cup: श्रीलंका ने किया टी20 विश्व कप स्क्वाड का ऐलान; दसुन शानका होंगे कप्तान

आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से ओमान में शुरू होगा।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 12, 2021 12:37 PM IST

भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद रविवार को श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने भी आगामी टी20 विश्व कप के लिए अपने 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया। यूएई और ओमान में संयुक्त रूप से होने वाले विश्व कप में श्रीलंका की अगुवाई दसुन शानका (Dasun Shanaka) करेंगे।

टी20 विश्व कप स्क्वाड का उप कप्तानी धनंजय डी सिल्वा (Dhananjaya de Silva) करेंगे। इसके अलावा टीम में सीनियर बल्लेबाज दिनेश चांदीमल (Dinesh Chandimal) और कुसल परेरा (Kusal Perera) को भी जगह मिली है।

श्रीलंका के नए मिस्ट्री स्पिनर महेश थीक्षाना (Mahesh Theekshana) ने भी टी20 विश्व कप टीम में जगह बनाई है। साथ ही शीर्ष क्रम के बल्लेबाज भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa) और कामिंडू मेंडिस (Kamindu Mendis) को भी मौका मिला है।

बाएं हाथ के स्पिनर प्रवीण जयविक्रमा (Praveen Jayawickrama) भी साथी स्पिनर अकिला धनंजय (Akila Dananjaya) के साथ टीम में शामिल हैं। अनुभवी सीमर नुवान प्रदीप (Nuwan Pradeep) पेस अटैक की अगुवाई करेंगे।

कोविड -19 प्रतिबंधों के कारण, टीमों को चार स्टैंड-बाय खिलाड़ियों के नाम की अनुमति है। और श्रीलंका ने लाहिरू कुमारा, बिनुरा फर्नांड, अकिला धनंजय, पुलिना थरंगा को रिजर्व खिलाड़ी चुना है।

टी20 विश्व कप के लिए श्रीलंकाई स्क्वाड: दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा (उप कप्तान), कुसल परेरा, दिनेश चांदीमल, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, चरित असलंका, वानिन्दु हसरंगा, कामिन्दु मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, नुवान प्रदीप, दुष्मंथा चमीरा, प्रवीण जयविक्रमा, लहिरु मदुशंका, महेश थीक्षाना। रिजर्व: लाहिरू कुमारा, बिनुरा फर्नांड, अकिला धनंजय, पुलिना थरंगा।

TRENDING NOW