×

ICC Test Ranking: नंबर-1 बल्‍लेबाज बनने से दो अंक दूर विराट

पुणे टेस्‍ट में 254 रन की नाबाद पारी खेलने के बाद विराट कोहली को टेस्‍ट रैंकिंग के प्‍वाइंट्स सिस्‍टम में काफी फायदा मिला है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 14, 2019 3:20 PM IST

पुणे टेस्‍ट में दोहरा शतक जड़ने वाले भारतीय कप्‍तान विराट कोहली को उनके इस शानदार प्रदर्शन का इनाम आईसीसी की ताजा टेस्‍ट रैंकिंग में मिला। वो ताजा टेस्‍ट रैंकिंग में विराट वो 936 प्‍वाइंट के साथ दूसरे स्‍थान पर मौजूद हैं।

ऑस्‍ट्रेलिया के दिग्‍गज बल्‍लेबाज स्‍टीव स्मिथ रैंकिंग में 937 प्‍वाइंट के साथ पहले स्‍थान पर मौजूद हैं। विराट कोहली इस वक्‍त स्मिथ को पछाड़कर फिर नंबर-1 टेस्‍ट बल्‍लेबाज बनने से महज दो अंक दूर हैं।

पढ़ें:- सुरक्षा इंतजामों से परेशान हुए श्रीलंकाई खिलाड़ी; टेस्ट सीरीज के लिए पाक दौरा अनिश्चित

ताजा रैंकिंग में रविचंद्रन अश्विन को भी काफी फायदा हुआ है। पुणे टेस्‍ट में छह विकेट निकालने वाले अश्विन अब 7वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं।

विशाखापत्‍नम में दोहरा शतक लगाने के बाद पुणे में शतकीय पारी खेलने वाले भारत के सलामी बल्‍लेबाज मयंक अग्रवाल अब बल्‍लेबाजों की रैंकिंग में 17वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं। रोहित शर्मा इस वक्‍त 22वे स्‍थान पर मौजूद हैं।

पढ़ें:- दोहरा शतक जड़ने वाले संजू सैमसन को जल्द टीम इंडिया में देखना चाहते हैं गौतम गंभीर

बता दें कि पिछले साल केपटाउन टेस्‍ट में बॉल टेंपरिंग के आरोपों के बाद स्‍टीव स्मिथ को एक साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था। स्मिथ पर प्रतिबंध के दौरान विराट कोहली खेल के सबसे लंबे प्रारूप में पहले स्‍थान पर रहे। एशेज सीरीज के साथ स्मिथ ने फिर टेस्‍ट क्रिकेट में वापसी की। इस टूर्नामेंट के दौरान लगातार शतकीय पारियां खेलकर वो न सिर्फ फिर नंबर-1 टेस्‍ट बल्‍लेबाज बन गए थे, बल्कि आईसीसी के प्‍वाइंट्स सिस्‍टम में वो विराट से काफी आगे भी निकल गए थे।

TRENDING NOW

विराट पुणे में 254 रन की नाबाद पारी खेलकर अब स्मिथ की बराबरी करने से महज एक प्‍वाइंट दूर हैं।