×

विराट कोहली को नंबर-वन बल्लेबाज के स्पॉट से हटाने के करीब पहुंचे केन विलियमसन

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली पहले और केन विलियमसन दूसरे नंबर के बल्लेबाज बने हुए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 4, 2019 3:04 PM IST

न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने ताजा जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में करियर बेस्ट रेटिंग हासिल की है। विलियमसन 915 रेटिंग के साथ नंबर एक बल्लेबाज विराट कोहली (922) से केवल 7 अंकों के अंतर पर हैं। जहां विराट कोहली के पास फिलहाल कोई टेस्ट मैच नहीं है, वहीं विलियमसन को घरेलू मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने हैं। ऐसे में कीवी कप्तान के सामने कोहली को नंबर एक से हटाने का सुनहरा मौका है।

ये भी पढ़ें: झूलन गोस्वामी नंबर एक गेंदबाज बनीं; मंधाना को मिली करियर-बेस्ट रेटिंग

विलियमसन के अलावा न्यूजीलैंड के नील वेगनर और टॉम लेथम में भी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बढ़त हासिल की है। हैमिल्टन टेस्ट में शतक जड़ने वाले लेथम एक स्थान के उछाल के साथ अपने करियर बेस्ट 11वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं उनके साथी जीत रावल पांच स्थान के फायदे के साथ 33वें नंबर पर पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें: इंग्‍लैंड से हार पर स्‍मृति मंधाना बोलीं, हमने 15-20 रन ज्‍यादा लुटा दिए

TRENDING NOW

गेंदबाजों की रैंकिंग में न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट दो स्थान के नुकसान के साथ आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि टिम साउदी नौवें नंबर पर बरकरार हैं। हैमिल्टन टेस्ट में पांच विकेट हॉल लेने वाले कीवी गेंदबाज नील वेगनर तीन स्थानों के फायदे के साथ 11वें नंबर पर पहुंचे हैं।