×

ICC Test rankings: टॉप-5 ऑलराउंडर्स में शामिल हुए अश्विन; बल्लेबाजों की रैंकिंग में रोहित-पंत को फायदा

भारत-इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में जीत के बाद टीम इंडिया के रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन और रिषभ पंत को टेस्ट रैंकिंग में फायदा मिला है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 17, 2021 2:21 PM IST

इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ियों रविचंद्रन अश्विन और रोहित शर्मा को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है। जबकि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने करियर बेस्ट रैंकिंग हासिल की है।

चेन्नई टेस्ट में 106 रनों की पारी खेलने के साथ शानदार पांच विकेट हॉल लेने वाले अश्विन ताजी जारी रैंकिंग में ऑलराउंडर्स की सूची के टॉप पांच में पहुंच गए हैं। अश्विन 336 की रेटिंग के साथ टेस्ट ऑलराउंडर्स की सूची में पांचवें स्थान पर पहुंचे हैं।

वेस्टइंडीज के टेस्ट कप्तान जेसन होल्डर ऑलराउंडर खिलाड़ियों की सूची में पहले स्थान पर बने हुए हैं। वहीं अश्विन के साथ और भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा दूसरे नंबर पर हैं। चेन्नई में खास कमाल नहीं दिखा पाए इंग्लैंड के बेन स्टोक्स तीसरे नंबर पर गिर गए हैं। चौथे नंबर पर बांग्लादेश के अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन हैं।

IPL 2021 Auction Rules: 14वें सीजन की नीलामी के दौरान सभी टीमों को रखना होगा इन नियमों का ध्यान

बल्लेबाजों की सूची की बात करें तो इंग्लैंड के खिलाफ 231 गेंदो पर 161 रन बनाकर भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज पंत अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल कर 11वें नंबर पर पहुंचे हैं।

TRENDING NOW

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट एक स्थान नीचे गिरकर चौथे नंबर पर आ गए हैं। जिसके बाद टॉप-3 में केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशाने हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली पांचवें नंबर पर बने हुए हैं।