This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
U19 World Cup: आदर्श-उदय की फिफ्टी से भारत ने BAN को दिया 252 रन का लक्ष्य
भारत और बांग्लादेश के बीच U19 वर्ल्ड कप में मुकाबला खेला जा रहा है. टीम इंडिया का टूर्नामेंट में ये पहला मैच है.
Written by Vanson Soral
Last Updated on - January 20, 2024 6:22 PM IST

ICC U19 World Cup: भारतीय टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के अपने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 7 विकेट खोकर 251 रनों का स्कोर खड़ा किया. भारत की ओर से आदर्श सिंह और कप्तान उदय ने शानदार अर्धशतक जड़े. आदर्श ने 76 और उदय ने 64 रनों की पारी खेली.
बांग्लादेश की तरफ से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मारुफ मृधा ने 43 रन देकर 5 विकेट लिए. उन्होंने भारत को शुरुआती ओवर और स्लॉग ओवरों में नुकसान पहुंचाया लेकिन अपने कप्तान की गलत गणना के कारण वह 10 ओवर का कोटा पूरा नहीं कर पाए. भारतीय बल्लेबाजों को बाउंड्री लगाने में मुश्किल हुई लेकिन उसका कुल स्कोर को कम नहीं माना जा सकता क्योंकि अंडर-19 वनडे में इस मैदान पर औसत स्कोर 201 रन है. असल में भारतीय टीम का सात विकेट पर 251 रन का स्कोर इस मैदान पर तीसरा बड़ा स्कोर है.
Innings break!#TeamIndia set a 🎯 of
— BCCI (@BCCI) January 20, 2024
2️⃣5️⃣2️⃣ 👌🏻👌🏻
Fifties from Adarsh Singh and Captain Uday Saharan 👏🏻👏🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/DFqdZaYujm#BoysInBlue | #U19WorldCup | #BANvIND pic.twitter.com/RV1MErr22E
भारतीय टीम के फिनिशर सचिन धास ने डेथ ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी की और 20 गेंद पर 26 रन बनाए जिससे टीम 250 रन की संख्या पार करने में सफल रही. तेज गेंदबाज रोहनात डौला बोर्सन पर लगाया गया उनका छक्का दर्शनीय था.
तीसरे विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी
भारतीय पारी की नींव हालांकि आदर्श (96 गेंद पर 76 रन) और कप्तान उदय (94 गेंद पर 64 रन) ने रखी. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 23.5 ओवर में 116 रन की साझेदारी की. यह दोनों बल्लेबाज हालांकि बांग्लादेश के स्पिनरों ऑफ स्पिनर शेख पावेज़ जिबोन (10 ओवर में 39 रन) और बाएं हाथ के स्पिनर महफुज़ुर रहमान रब्बी (10 ओवर में 41 रन देकर एक विकेट) के सामने सहज नहीं दिखे.
TRENDING NOW
बांग्लादेश के दोनों स्पिनरों ने भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया. आदर्श ने जहां 6 चौके लगाए वहीं उदय चार चौके ही लगा पाए. असल में भारतीय बल्लेबाजों ने 50 ओवर में केवल 14 चौके और दो छक्के लगाए. बांग्लादेश के गेंदबाजों ने 156 ऐसी गेंद की जिन पर रन नहीं बने. यह भारतीय पारी के 26 ओवर होते हैं.