×

ICC Under 19 World Cup 2022 पर कोविड का साया; कनाडा के नौ खिलाड़ियों के पॉजिटिव आने पर दो प्लेट मैच रद्द

कनाडा और स्कॉटलैंड के बीच होने वाला सेमीफाइनल मैच रद्द किया गया जबकि टीम का दूसरा मैच युगांडा और पीएनजी के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता टीम से होना था।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 29, 2022 11:35 AM IST

कनाडा के नौ खिलाड़ियों के कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आने के बाद टीम के आईसीसी अंडर-19 पुरूष क्रिकेट विश्व कप (ICC Under 19 World Cup 2022) के प्लेट ग्रुप के दो मैच शुक्रवार को रद्द कर दिए गए।

कनाडा और स्कॉटलैंड के बीच होने वाला सेमीफाइनल मैच रद्द किया गया जबकि टीम का दूसरा मैच युगांडा और पीएनजी के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता टीम से होना था। ये मैच यहां ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में शनिवार और रविवार को होने थे।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक बयान में कहा कि खिलाड़ियों को अब आइसोलेशन में रखा जाएगा जहां उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रखी जाएगी। कोविड-19 पॉजिटिव मामलों के कारण कनाडा की टीम के पास मैचों में हिस्सा लेने के लिए पर्याप्त खिलाड़ी उपलब्ध नहीं थे।

बयान के अनुसार, ‘‘कनाडा का 29 जनवरी को स्कॉटलैंड के खिलाफ प्लेट प्ले-ऑफ सेमीफाइनल रद्द हो गया है और खेल के नियम के अनुसार स्कॉटलैंड कनाडा की तुलना में बेहतर रन रेट की बदौलत 13वें-14वें प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेगा। 15वें-16वें स्थान का प्ले-ऑफ भी अब नहीं होगा जिसमें कनाडा को युगांडा या पीएनजी की टीम से भिड़ना था।’’

ICC इवेंट्स के प्रमुख, क्रिस टेटली ने कहा: “हम इस आयोजन के इस चरण में COVID-19 के कारण दो ICC अंडर -19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप खेलों को रद्द करने के लिए अविश्वसनीय रूप से निराश हैं।”

उन्होंने कहा, “हम पूरे आयोजन में कुछ सकारात्मक देखने की उम्मीद कर रहे थे और अभी तक सभी मैचों की तारीख बिना बायो सिक्योर बबल पर प्रभाव डाले मैनेज किए हैं। हालांकि कनाडा की टीम के इतने सारे खिलाड़ियों के सकारात्मक टेस्ट के साथ मैच आयोजित करना संभव नहीं होगा।”

TRENDING NOW

उन्होंने कहा कि खिलाड़ी सेल्फ आइसोलेशन कर रहे थे और बायो-सेफ्टी एडवाइजरी ग्रुप के मार्गदर्शन में इवेंट मेडिकल टीम से उन्हें पूरा समर्थन मिलेगा।