IND vs ENG: ऑर्गन डोनेशन के लिए आईसीसी ने की खास पहल, तीसरे वनडे से शुरू होगा यह अभियान
IND vs ENG: ऑर्गन डोनेशन के लिए आईसीसी ने की खास पहल, तीसरे वनडे से शुरू होगा यह अभियान
ऑर्गन डोनेशन के लिए आईसीसी खास अभियान की शुरुआत करने की योजना बना रही है. इसकी शुरुआत भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे वनडे से होगी.
Written by Saurav Kumar Last Updated on - February 10, 2025 2:35 PM IST
(Image credit- BCCI X)
Organ Donation Campaign in IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले के दौरान अहमदाबाद में ‘अंग दान करें, जीवन बचाएं’ नामक जागरूकता अभियान शुरू किया जाएगा. यह जानकारी आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने दी.
भारत ने नागपुर में खेले गए पहले वनडे में चार विकेट से जीत दर्ज कर इंग्लैंड पर बढ़त बनाई थी. इसके बाद कटक में हुए दूसरे वनडे में भी भारत ने इसी अंतर से जीत हासिल कर 2-0 की अजेय बढ़त ले ली. अब तीसरा और आखिरी वनडे बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
अंग दान को लेकर शुरू होगा खास कैंपेन
जय शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “12 फरवरी को अहमदाबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे वनडे के अवसर पर हम ‘अंग दान करें, जीवन बचाएं’ नामक जागरूकता अभियान शुरू कर रहे हैं. खेल में लोगों को प्रेरित करने, जोड़ने और मैदान से बाहर भी सकारात्मक प्रभाव डालने की ताकत होती है. इस पहल के माध्यम से हम सभी से अनुरोध करते हैं कि वे सबसे बड़ा उपहार देने की दिशा में एक कदम बढ़ाएं – जीवनदान. “एक संकल्प, एक निर्णय, कई जिंदगियां बचा सकता है. आइए, हम सब मिलकर बदलाव लाने में योगदान दें!”
On the occasion of the 3rd ODI between India and England in Ahmedabad on February 12th, we are proud to launch an awareness initiative – "Donate Organs, Save Lives."
Sport has the power to inspire, unite, and create lasting impact beyond the field. Through this initiative, we…
दूसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने आसानी से जीत दर्ज की. पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे रोहित ने इस मुकाबले में जबरदस्त वापसी करते हुए 119 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं, जडेजा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके.
TRENDING NOW
भारत ने वनडे सीरीज में बनाई अजेय बढ़त
इसके अलावा शुभमन गिल (60) ने अच्छी बल्लेबाजी जारी रखी, जबकि श्रेयस अय्यर (44) और अक्षर पटेल (नाबाद 41) ने भी भारत की 305 रन के लक्ष्य को पाने में अहम भूमिका निभाई. इस पारी के साथ रोहित ने अपनी लय वापस पा ली है, जो चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के लिए अच्छी खबर है. इस मैच में उन्होंने एक और उपलब्धि हासिल की – वह भारत के लिए सभी प्रारूपों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनरों की सूची में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर वीरेंद्र सहवाग के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए.
This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Strictly Necessary Cookies
Strictly Necessary Cookie should be enabled at all times so that we can save your preferences for cookie settings.
If you disable this cookie, we will not be able to save your preferences. This means that every time you visit this website you will need to enable or disable cookies again.