×

बांग्लादेश के खिलाफ हमें आत्ममुग्धता से बचना होगा: वेदा कृष्णमूर्ति

भारत और बांग्लादेश की महिलाएं सोमवार को आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में होंगी आमने-सामने.

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - February 23, 2020 5:33 PM IST

भारत की मध्यक्रम की बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत के बाद टीम की अपनी साथी खिलाड़ियों को आत्ममुग्धता से बचने के प्रति चेताते हुए कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ टी20 विश्व कप मैच से पहले उन्हें एकाग्र रहना होगा।

टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में लेग स्पिनर पूनम यादव ने चार विकेट चटकाए जिससे गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम लक्ष्य से दूर रह गई। कृष्णमूर्ति नहीं चाहती कि भावनाएं भारत पर हावी रहे और उन्होंने जोर देते हुए कहा कि शीर्ष और मध्यक्रम को अधिक समय तक बल्लेबाजी करने की जरूरत है।

वर्ल्ड कप के ‘हीरो’ यशस्वी जायसवाल डबल सेंचुरी से चूके, अर्जुन तेंदुलकर रहे फ्लॉप

कृष्णमूर्ति ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘इस जीत (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) से हम आत्ममुग्ध नहीं हो सकते। हमें अब भावनाओं पर काबू पाना होगा और उन अच्छी चीजों को दोहराने पर जोर देना होगा जो हमने की हैं।’

भारत को अपने बल्लेबाजी प्रदर्शन में सुधार करना होगा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम 132 रन का छोटा स्कोर बना पाई थी। विश्व कप से पहले हुई त्रिकोणीय श्रृंखला में भी भारत की बल्लेबाजी में निरंतरता की कमी थी और टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में विफल रही थी।

उन्होंने कहा, ‘हमें सुनिश्चित करना होगा कि हम बचाव करने के लिए अपने गेंदबाजों को पर्याप्त रन दें। साथ ही हम अपने शॉट को लेकर बहुत अधिक महत्वाकांक्षी नहीं हो सकते और ना ही रन आउट होने का जोखिम उठा सकते हैं लेकिन हमें सुनिश्चित करने की जरूरत है कि हमें पर्याप्त रन बनाएं।’

विराट को आउट कर बोल्‍ट बोले- मैं उन्‍हें सेटल नहीं होने देना चाहता था इसलिए…

कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘आप सभी ने देखा कि हमारा गेंदबाजी आक्रमण अच्छा कर रहा है। बस ये उन्हें अतिरिक्त मौक देने की तरह है। अगर हम शुक्रवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 रन और कम बनाते तो यह हमारे लिए बेहद मुश्किल होता।’

TRENDING NOW

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाला मुकाबला आसान नहीं होगा क्योंकि इस टीम ने 2018 टी20 एशिया कप के ग्रुप चरण और फाइनल में भारत को हराया था।