×

वर्ल्ड कप के 'हीरो' यशस्वी जायसवाल डबल सेंचुरी से चूके, अर्जुन तेंदुलकर रहे फ्लॉप

18 वर्षीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अंडर-19 वर्ल्ड की 6 पारियों में 5 बार अर्धशतकीय पारी खेली थी.

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Published on - February 23, 2020 5:15 PM IST

Sports News Today February 23, Yashasvi Jaiswal scores 185 in Col C K Nayudu Trophy (2019-20): दक्षिण अफ्रीका में हाल में संपन्न आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का धमाकेदार प्रदर्शन घरेलू टूर्नामेंट में भी जारी है. यशस्वी इस समय मुंबई की ओर से अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल मैच पुडुचेरी के खिलाफ खेल रहे हैं. वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को जायसवाल ने धमाकेदार शतकीय पारी खेली.

हमारे लिए चौथे दिन का पहला सेशन बेहद अहम : आर अश्विन

यशस्वी का वर्ल्ड कप के बाद ये पहला मैच है. उन्होंने 243 गेंदों पर 185 रन बनाए. यशस्वी की इस बेहतरीन पारी में 19 चौके और एक छक्का शामिल था. दक्षिण अफ्रीका में बेहतरीन लय में दिखे यशस्वी ने फाइनल में 88 रन की पारी खेली थी लेकिन टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला हार गई. उन्होंने वर्ल्ड कप की 6 पारियों में 5 बार फिफ्टी प्लस स्कोर किया. जापान के खिलाफ वह केवल अर्धशतक नहीं जड़ सके जब भारतीय टीम सिर्फ 42 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी.

18 वर्षीय यशस्वी ने विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाया था. वह लिस्ट ए में डबल सेंचुरी लगाने वाले सबसे युवा बने थे. उन्होंने मुंबई की ओर से खेलते हुए 203 रन की पारी खेली थी. यशस्वी को ये पारी बेहद काम आई क्योंकि इसके बाद उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 2.4 करोड़ में अपने साथ जोड़ा. आईपरएल का आयोजन 29 मार्च से होगा.

ICC Women’s T20 World Cup 2020 : बांग्लादेश के खिलाफ इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है भारतीय टीम

TRENDING NOW

दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर पहली पारी में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस मैच में पुडुचेरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 209 रन बनाए थे. जवाब में मुंबई की टीम खबर लिखे जाने तक 5 विकेट पर 449 रन बना चुकी थी. यशस्वी ने अमन हकीम खान के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी की.