×

एलिसा हीली और बेथ मूनी की रिकॉर्ड साझेदारी, ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 86 रन से रौंदा

विकेटकीपर बल्लेबाज हीली ने 53 गेंदों पर 83 रन और मूनी ने 58 गेंदों पर नाबाद 81 रन बनाए।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - February 27, 2020 6:50 PM IST

एलिसा हीली और बेथ मूनी के बीच पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप ए मैच में गुरुवार को बांग्लादेश को 86 रन से करारी शिकस्त दी।

विकेटकीपर बल्लेबाज हीली ने 53 गेंदों पर 83 रन और मूनी ने 58 गेंदों पर नाबाद 81 रन बनाए। इन दोनों के अलावा एशलीग गार्डनर ने नौ गेंदों पर नाबाद 22 रन की तेजतर्रार पारी खेली जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट पर 189 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

मैंने कमजोर गेंदों का इंतजार किया और उन्हीं पर रन बनाया : शेफाली वर्मा

बांग्लादेश की टीम इसके जवाब में नौ विकेट पर 103 रन ही बना पाई। उसकी चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंची जिनमें से फरगाना हक ने सर्वाधिक 36 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मेगन शट ने 21 रन देकर 4 और जेस जोनासन ने 17 रन देकर 2 विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है जिससे उसके चार अंक हो गए और वह अंकतालिका में भारत के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।

16 साल की शेफाली वर्मा ने रचा इतिहास, स्ट्राइक रेट में इन दिग्गजों को दी मात

TRENDING NOW

हीली और मूनी ने ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दिलाकर बड़ी जीत की नींव रखी। इन दोनों के बीच पहले विकेट की साझेदारी ऑस्ट्रेलिया की तरफ से किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी भागीदारी है। हीली ने अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के जबकि मूनी ने नौ चौके लगाए।