×

टी20I में 1,000 रन बनाकर 100 विकेट लेने वाली पहली खिलाड़ी बनी एलिस पेरी

प्लेयर ऑफ द मैच एलिस पेरी की नाबाद 47 रन की पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20 में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - July 29, 2019 9:20 AM IST

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर खिलाड़ी एलिस पेरी ने अपना धमाकेदार प्रदर्शन जारी रखते हुए एक और शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया है। पेरी टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 1,000 रन बनाने के साथ 100 विकेट लेने वाली पहली क्रिकेटर (महिला या पुरुष) बन गई हैं।

पेरी ने ये कीर्तिमान इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही एशेज सीरीज के दूसरे टी20 मैच में बनाया। जहां उन्होंने एक विकेट लेने के साथ 47 रन की नाबाद पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से जीत दिलाई। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है।

बांग्‍लादेश को हरा श्रीलंका ने तीन साल आठ महीने बाद अपने घर में जीती वनडे सीरीज

काउंटी ग्राउंड, होव में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैड की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। पेरी ने जेस जोनासेन के साथ मिलकर इंग्लैंड की दोनों सलामी बल्लेबाजों को चार ओवर के अंदर चलता किया।

पेरी ने पहली ही ओवर में एमी जोन्स को शून्य पर आउट किया। जिसके बाद जोनासेन ने चौथे ओवर में डेनियल वाट (9) को बेथ मूनी के हाथों कैच आउट कराया। खराब शुरुआत के बाद इंग्लैंड ने मात्र 40 रन पर अपने तीन विकेट खो दिए थे।

जिसके बाद कप्तान हीथर नाइट और टैमी ब्यूमोंट ने पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 38 रन जोड़े। टैमी 39 गेंदो पर 43 रन की पारी खेलकर 13वें ओवर में जोनासेन का शिकार बनी। टैमी के आउट होने के बाद अगले ही ओवर में कप्तान नाइट भी 17 रन पर गेंदबाजी जॉर्जिया वॉरहैम सके हाथों कैच आउट हो गईं। 80 रन के स्कोर पर दोनों सेट बल्लेबाजों के आउट होने के बाद इंग्लैंड टीम ने लगातार विकेट खोए और 8 विकेट पर 121 रन ही बना सकी।

122 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत ठीक रही। पहले विकेट के लिए 23 रन जोड़ने के बाद सलामी जोड़ी टूटी, जब चौथे ओवर में एलिसा हीली (20) कैथरीन ब्रंट का शिकार हुईं। जिसके तुरंत बाद उनकी जोड़ीदार बेथ मूनी (9) पांचवें ओवर में सोफी एक्लस्टोन की गेंद पर बोल्ड हो गईं।

TRENDING NOW

एशले गार्डनर (1) के सस्ते में आउट होने के बाद कप्तान मेग लेनिंग और पेरी ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया को जीत तक पहुंचाया। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 87 रन की मैच विनिंग साझेदारी बनाई। लेनिंग ने 37 गेंदो पर नाबाद 43 रन जड़े और 17.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया। प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब 39 गेंदो रप 47 रन बनाकर एक विकेट लेने वाली पेरी को मिला।