×

ICC Women's T20 World Cup: श्रीलंका की जीत में चमकीं शशिकला, बांग्लादेश को 9 विकेट से मिली हार

बांग्लादेश की ओर से निगार सुल्ताना ने सर्वाधिक 39 रन की पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - March 2, 2020 2:42 PM IST

शशिकला श्रीवर्देना ने अपने अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच में चार विकेट चटकाए जिससे श्रीलंका ने सोमवार को यहां आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के अपने अंतिम ग्रुप मैच में बांग्लादेश को नौ विकेट से हराया।

बांग्लादेश ने दर्ज की वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत

श्रीवर्देना (16 रन पर चार विकेट) के विश्व कप के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और अचिनी कुलसूर्या के दो विकेट के सामने बांग्लादेश की टीम आठ विकेट पर 91 रन ही बना सकी।

बांग्लादेश की ओर से निगार सुल्ताना ने सर्वाधिक 39 रन की पारी खेली। उनके अलावा संजीदा इस्लाम (13) और फरगाना हक (13) ही दोहरे अंक में पहुंच सकी।

श्रीलंका ने इसके जवाब में हसिनी परेरा की नाबाद 39 और कप्तान चामरी अटापट्टू की 30 रन की पारी की बदौलत 27 गेंद शेष रहते एक विकेट पर 92 रन बनाकर जीत दर्ज की। हसिनी और अटापट्टू ने पहले विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी भी की।

अंतिम ओवर में ‘कंजूस’ गेंदबाज साबित हुए मैथ्यूज, श्रीलंका ने विंडीज से 3-0 से जीती वनडे सीरीज

TRENDING NOW

श्रीवर्देना का यह प्रदर्शन अब तक टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने 17 साल तक श्रीलंका का प्रतिनिधित्व करने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा।