×

ICC विश्‍व कप: चैंपियंस ट्रॉफी से प्रेरणा लेकर विंडीज के खिलाफ उतरेगा पाकिस्तान

आईसीसी विश्‍व कप के दूसरे मुकाबले में दोनों टीमें शुक्रवार को होंगी आमने-सामने

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Published: May 30, 2019, 04:58 PM (IST)
Edited: May 30, 2019, 05:08 PM (IST)

पाकिस्तान विश्व कप के अपने पहले मैच में शुक्रवार को जब वेस्टइंडीज से भिड़ेगा तो इंग्लैंड में दो साल पहले चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी करिश्माई जीत से प्रेरणा लेने की कोशिश करेगा।

पढ़ें: इंग्लैंड के लिए विश्व कप जीतना बहुत अच्छा होगा: ब्रेट ली

पाकिस्तान ने अपने पिछले 10 वनडे इंटरनेशनल मैच गंवाए हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 0-5 से क्‍लीनस्‍वीप और इंग्लैंड के खिलाफ 0-4 की हार भी शामिल है। टीम को इसके अलावा अभ्यास मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ भी तीन विकेट से हार झेलनी पड़ी।

कप्तान सरफराज अहमद ने हालांकि कहा है कि उनकी टीम 2017 के प्रदर्शन से प्रेरणा लेने की कोशिश करेगी क्योंकि तब भी उसकी स्थिति ऐसी ही थी। तब टूर्नामेंट से पहले उसे ऑस्ट्रेलिया ने 4-1 से हराया था जबकि चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में भारत ने उसे 124 रन से रौंद दिया था।

पढ़ें: अनाधिकृत टी20 लीग में खेलने पर तीन महीने के लिए बैन हुए रिंकू सिंह

पाकिस्तान ने इसके बाद दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई जहां उसने भारत को 180 रन से रौंदा।

आमिर पर गेल और होप को रोकने की होगी चुनौती

सरफराज को साथ ही उम्मीद है कि स्‍पॉट फिक्सिंग प्रतिबंध के कारण 2011 और 2015 विश्व कप से बाहर रहने के बाद अपना पहला विश्व कप खेल रहे तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ मोहम्मद आमिर आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल और बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शाई होप की मौजूदगी वाले वेस्टइंडीज के शीर्ष क्रम को ध्वस्त करने में सफल रहेंगे।

पढ़ें: ICC विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया के पहले मैच में डेविड वार्नर के खेलने पर संशय

आमिर की फॉर्म पाकिस्तान के लिए अहम होगी क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत के खिलाफ तीन विकेट चटकाकर अपनी टीम को खिताब दिलाने वाले आमिर इसके बाद से 15 मैचों में सिर्फ पांच विकेट हासिल कर पाए हैं।

आंकड़ों में विंडीज का पलड़ा भारी

दो बार के विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 विश्व कप मैचों में पाकिस्तान सिर्फ तीन मैच जीत पाया है। वेस्टइंडीज ने 2015 में भी क्राइस्टचर्च में उसे 150 रन से हराया था।

रसेल ने तब चार छक्कों की मदद से 13 गेंद में 42 रन बनाने के बाद तीन विकेट चटकाकर अपनी टीम की जीत की नींव रखी थी। रसेल ने मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में भी वेस्टइंडीज के 421 रन के स्कोर के दौरान 25 गेंद में 54 रन बनाए और होप ने शतक जड़ा।

क्‍वालीफाइंग के जरिए विश्‍व कप में पहुंचीं है विंडीज

TRENDING NOW

वेस्टइंडीज ने पिछले साल जिंबाब्वे में क्वालीफाइंग राउंड के जरिए विश्व कप में जगह बनाई है और टीम पिछले कुछ समय में फॉर्म हासिल करने में सफल रही है। वेस्टइंडीज ने अपनी सरजमीं पर दुनिया की नंबर एक टीम और विश्व कप में जीत के प्रबल दावेदार इंग्लैंड के खिलाफ 2-2 से सीरीज बराबरी की। टीम हालांकि आयरलैंड में त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में बांग्लादेश से हार गई।