×

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार को पचा नहीं पाएगा वेस्टइंडीज: शाई होप

वेस्टइंडीज को विश्व कप 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 15 रन से हार का सामना करना पड़ा।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - June 7, 2019 5:15 PM IST

विंडीज विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप ने स्वीकार किया कि जिस तरह से वेस्टइंडीज ने विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी स्थिति में होने के बावजूद मैच गंवाया, उसे पचा पाना मुश्किल है।

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय पांच विकेट पर 79 रन था लेकिन नाथन कूल्टर नाइल (92) और स्टीव स्मिथ (73) की पारियों से वो 288 रन बनाने में सफल रहा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज टीम को खराब अंपायरिंग और शानदार गेंदबाजी का सामना करना पड़ा।

बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने 46 रन देकर पांच विकेट लिए जिससे वेस्टइंडीज को होप के 68 रन के बावजूद 15 रन से हार झेलनी पड़ी।

ज्यादा स्विंग मिलने की वजह से हो रहा गेंद और बल्ले में बराबरी का मुकाबला’

TRENDING NOW

होप ने कहा, ‘‘हमने असल में मैच में अधिकतर समय दबदबा बनाए रखा था और इसलिए इस हार को पचा पाना मुश्किल है। जो भी हो हमें अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी। हम हमेशा अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलते हैं और उस दिन जो भी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी वह जीतेगी।’’