×

जीत के बाद शाकिब बोले- हम खुद को साबित करना चाहते हैं

बांग्‍लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को 21 रन से हराकर 12वें क्रिकेट वर्ल्‍ड कप में अपने अभियान की शुरुआत जीत से की है

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - June 3, 2019 12:06 AM IST

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के अपने पहले मैच में बांग्लादेश की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने कहा कि टूर्नामेंट में इससे अच्छी शुरुआत और कुछ नहीं हो सकती थी।

पढ़ें: शाकिब ने ODI में सबसे तेजी से पूरे किए 5 हजार रन और 250 विकेट

बांग्लादेश ने द ओवल मैदान पर रविवार को खेले गए आईसीसी क्रिकेट विश्व कप-2019 के अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को 21 रन से हराकर टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की।

मैच में 75 रन बनाने के अलावा एक विकेट लेने वाले ऑलराउंडर शाकिब को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

शाकिब ने मैच के बाद कहा, ‘यह हमारी सबसे अच्छी जीतों में से एक जीत होगी। यह मेरा चौथा विश्व कप है, जहां हम खुद को साबित करना चाहते हैं। टूर्नामेंट में इससे अच्छी शुरुआत और कुछ नहीं हो सकती थी। हमें ऐसी ही शुरुआत की जरूरत थी।’

पढ़ें: ‘विव रिचर्ड्स के फोन ने संन्यास के विचार से बाहर आने में मदद की’

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 330 रन का अपने वनडे इतिहास का सर्वोच्च स्कोर बनाया और फिर दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 309 रनों पर रोक दिया।

TRENDING NOW

बकौल शाकिब, ‘हम जब इंग्लैंड आए थे तो हमें खुद पर विश्वास था। इस जीत से ड्रेसिंग रूम में काफी खुशी का माहौल होगा, लेकिन हमें पता है हमारा काम अभी शुरू ही हुआ है। मैंने वॉर्कशायर के साथ दो साल खेले हैं, जिसका मुझे काफी फायदा मिला है। इस जीत से हमारा आत्मविश्वास काफी बढ़ा है और अब हमें न्यूजीलैंड के खिलाफ भी अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा।’