×

बांग्लादेश पर जीत के बाद कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा- नियमों से परे हैं जेसन रॉय

इंग्लिश बल्लेबाज जेसन रॉय ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में शानदार शतकीय पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - June 9, 2019 9:36 AM IST

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान इयोन मोर्गन का कहना है कि बांग्लादेश के खिलाफ मैच में सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय के बनाए रन टीम के लिए ‘लक्जरी’ हैं और रॉय जैसा बल्लेबाज नियमों से अलग है। कार्डिफ में खेले गए इस मैच में रॉय ने 121 गेंदो पर 153 रनों की पारी खेली जिसके दम पर इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 106 रनों से अंतर से हराया।

प्लेयर ऑफ द मैच रहे रॉय के बारे में कप्तान मोर्गन ने कहा, “ये लक्जरी है। आमतौर पर लोग शतक लगाने की बात करते हैं। वो नियमों से परे है, वो खेलता जाता है और बड़े स्कोर बनाता है। जिस रेट से वो रन बनाता है, उसे रोकना मुश्किल है। वो ग्राउंड के चारों तरफ रन बनाता है, वो गेंदबाजों के खिलाफ अटैक करता है और अच्छी गेंदो को बाउंड्री पर भेजता है। हमारी टीम में उसका होना अच्छा है।”

वनडे और टी20 में इंग्लैंड के लिए खेल चुके रॉय को क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में डेब्यू करना अभी बाकी है। हालांकि कप्तान मोर्गन को यकीन है कि रॉय टेस्ट क्रिकेटर बनने के काबिल हैं।

इंग्लिश कप्तान ने आगे कहा, “इस समय उसकी सबसे बड़ी ताकत उसका स्वभाव है। अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत से अब तक उसके काफी अंतर आया है। मैंने शायद ये पहले भी कहा है लेकिन मुझे लगता है वो किसी ना किसी स्टेज पर टेस्ट क्रिकेट खेल सकता है। मुझे लगता है कि उसके अंदर टेस्ट क्रिकेटर बनने की क्षमता है।”

विश्व कप 2019: भारत के सामने आज ऑस्ट्रेलिया की चुनौती

रॉय के साथ पारी की शुरुआत करने वाले जॉनी बेयरस्टो ने भी इस इंग्लिश बल्लेबाज की तारीफ की। उन्होंने कहा, “इंग्लैंड के लिए इतने समय से पारी की शुरुआत करने के बाद उसका आत्मविश्वास बढ़ा है। विश्व कप में उसका 150 रन बनाना बेहद अच्छा है और आप उम्मीद करते हैं कि आगे आने वाले अहम मुकाबलों में हम आज के मैच से मिली शुरुआत को हम आगे बढ़ाएं, चाहे लक्ष्य का पीछा करना हो या स्कोर सेट करना होगा।”

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में इंग्लैंड के लिए सब कुछ सही रहा हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर का चोटिल होना टीम के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान छक्का लगाते हुए बटलर को कूल्हे में तकलीफ महसूस हुई। बांग्लादेश की पारी के दौरान बटलर की जगह बेयरस्टो ने विकेटकीपिंग की।

मोर्गन बोल, चाहे स्पिनर हो या फिर स्विंग, हम हर चीज के लिए तैयार हैं

TRENDING NOW

बटलर की हालात पर कप्तान मोर्गन ने कहा, “उसे अगले 48 घंटो के लिए मॉनीटर किया जाएगा लेकिन फिलहाल ये केवल एहतियात के तौर पर किया जा रहा है। मुझे यकीन है कि उसकी इंजरी गंभीर नहीं है।” मेजबान इंग्लैंड का अगला मैच 14 जून को वेस्टइंडीज के खिलाफ है।