×

पेसर मोहम्‍मद आमिर वर्ल्‍ड कप में डेब्‍यू करने को तैयार : सरफराज

तेज गेंदबाज मोहम्‍मद आमिर स्पॉट फिक्सिंग के कारण 2011 और 2015 विश्व कप में नहीं खेल पाए थे

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Published: May 30, 2019, 08:43 PM (IST)
Edited: May 30, 2019, 08:43 PM (IST)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद का कहना है कि तेज गेंदबाजी के अगुआ मोहम्मद आमिर वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले विश्व कप मैच के लिए पूरी तरह फिट हैं।

पढ़ें: खिलाड़ियों की चोट ने बढ़ाई इन टीमों की मुश्किलें

अटकलें लगाई जा रही थी यह 27 वर्षीय तेज गेंदबाज ट्रेंटब्रिज में विश्व कप में पदार्पण नहीं कर पाएगा।

सरफराज ने मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘आमिर पूरी तरह फिट हैं और कल के मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।’

आमिर स्पॉट फिक्सिंग के कारण 2011 और 2015 विश्व कप में नहीं खेल पाए थे। सरफराज ने इसके साथ ही कहा कि टीम लगातार 10 मैच गंवाने की बात भूलकर नए सिरे से अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

पढ़ें: विश्‍व कप में पहला ओवर डालने वाले दुनिया के पहले स्पिनर बने इमरान ताहिर

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘हां, हमने 10 मैच गंवाए लेकिन हम इसे भूलकर विश्व कप की यात्रा शुरू करेंगे।’ पाकिस्‍तान की टीम वेस्‍टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार को खेले जाने वाले मुकाबले से विश्‍व कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी।