×

जीत की लय बरकरार रखने में सक्षम है पाकिस्तान: सरफराज अहमद

श्रीलंका के खिलाफ मैच बारिश की वजह से रद्द होने के बाद पाकिस्तान टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - June 8, 2019 1:18 PM IST

श्रीलंका के खिलाफ बारिश के कारण मैच रद्द होने को पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार दिया लेकिन कहा कि इससे उनकी टीम की लय नहीं गड़बड़ाएगी।

पाकिस्तान ने इससे पहले खिताब के प्रबल दावेदार इंग्लैंड को हराया था और सरफराज ने कहा कि अगले सप्ताह उनकी टीम वहीं से शुरुआत करेगी। पाकिस्तान को पहले मैच में वेस्टइंडीज से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी लेकिन इसके बाद उसने इंग्लैंड को हराकर शानदार वापसी की।

आईसीसी मीडिया के अनुसार सरफराज ने कहा, ‘‘एक टीम के तौर पर इंग्लैंड से मिली जीत से लय हासिल करने के बाद हम वास्तव में इस मैच में खेलने के लिए बेताब थे।’’

ब्रिटिश एशियाई नागरिकों के दूसरी टीमों का समर्थन करने से मोइन अली को ऐतराज नहीं

उन्होंने कहा, ‘‘ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम ये मैच नहीं खेल पाए। इंग्लैंड को हराने के बाद हमारी टीम आत्मविश्वास से ओतप्रोत है। हम जीत की इस लय को आगामी मैचों में भी जारी रखना चाहेंगे। हम अपने बाकी बचे छह मैचों में सहज होकर नहीं रहेंगे।’’

पाकिस्तान का अगला मैच पांच बार के विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा। सरफराज ने कहा, ‘‘टूर्नामेंट की अन्य टीमों की तरह आस्ट्रेलिया भी कड़ा प्रतिद्वंद्वी है। उसकी टीम भी अच्छी फार्म में है क्योंकि उसने अपने पहले दोनों मैच जीते हैं।’’

धोनी के ‘बलिदान बैज’ दस्तानों के मामले पर आईसीसी सीईओ ने कहा- BCCI को बयान दे चुके हैं

TRENDING NOW

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को रविवार को भारत से भिड़ना है और पाकिस्तान को इस मैच की तैयारी के लिए विश्राम का पर्याप्त मौका मिलेगा।