×

पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ यात्रा नहीं करेंगी उनकी पत्नियां

इंग्लैंड के खिलाफ हाल में हुई सीरीज के बाद यह फैसला लिया गया। पीसीबी ने सीरीज के दौरान खिलाड़ियों को अपनी पत्नियों और परिवार के सदस्यों को साथ लाने की इजाजत दे दी थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - May 24, 2019 12:30 PM IST

आईसीसी विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक अहम फैसला लिया है। बोर्ड ने टीम के खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के दौरान पत्नी और परिवार के सदस्यों के साथ रहने की इजाजत नहीं दी है।

पीसीबी चाहता है कि उसके खिलाड़ियों का ध्यान विश्व कप पर केंद्रित रहे। बोर्ड ने यह फैसला किया है कि इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के दौरान क्रिकेटर्स की पत्नियां और परिवार के सदस्य उनके साथ मौजूद नहीं होंगे।

पढ़ें:- पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मुकाबला जीतना चाहते हैं विराट

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हाल में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड के खिलाफ हाल में हुई सीरीज के बाद यह फैसला लिया गया। पीसीबी ने सीरीज के दौरान खिलाड़ियों को अपनी पत्नियों और परिवार के सदस्यों को साथ लाने की इजाजत दे दी थी।

‘क्रिकइंफो’ के अनुसार, पीसीबी की नई नीति के तहत किसी भी खिलाड़ी के परिवार के सदस्य को अगर टूर्नामेंट के दौरान यात्रा करनी है तो उन्हें खुद ही व्यवस्था करनी होगी।

पढ़ें:- आफरीदी का बड़ा बयान, ‘विश्‍व कप में नहीं सुनना चाहता कोई बहाना’

हैरिस सोहेल को छोड़कर सभी पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर नई नीति लागू है। सोहेल को व्यक्तिगत करणों के चलते अनुमति दी गई है। यह नई नीति मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप नहीं है। इससे पहले, अगर पाकिस्तान के खिलाड़ी बोर्ड से आग्रह करते थे तो उनकी पत्नियों को होटल के कमरे साझा करने की अनुमति दी जाती थी।

इंग्लैंड के खिलाफ हाल में हुई पांच मैचों की सीरीज में मेहमान टीम को 4-0 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

TRENDING NOW

विश्व कप के अपने पहले मैच पाकिस्तान 31 मई को नॉटिंघम में वेस्टइंडीज से भिड़ेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप का मुकाबला 16 जून को ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा।