×

ICC WORLD CUP: PCB ने पाक खिलाड़ियों को परिवार को साथ रखने की अनुमति दी

पीसीबी के एक अधिकारी के अनुसार पाकिस्तानी खिलाड़ी चाहते थे कि उनकी पत्नी और बच्चों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 जून को होने वाले मैच के बाद उनके साथ रहने की अनुमति दे दी जाए

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - May 26, 2019 12:20 AM IST

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आखिरकार विश्व कप के दौरान इंग्लैंड में अपने खिलाड़ियों को परिवार के साथ रहने की अनुमति दे दी है लेकिन वे ऐसा 16 जून को चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ मैच के बाद ही कर सकते हैं।

पढ़ें: ‘टॉप ऑर्डर के विफल होने पर निचले क्रम को तैयार रहना चाहिए’

पीसीबी ने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के दौरान खिलाड़ियों को अपने परिवार को साथ रखने की अनुमति दे दी थी लेकिन उसने पिछले महीने कप्तान सरफराज अहमद के विश्व कप के लिए इसी तरह के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था।

पीसीबी के एक अधिकारी के अनुसार पाकिस्तानी खिलाड़ी चाहते थे कि उनकी पत्नी और बच्चों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 जून को होने वाले मैच के बाद उनके साथ रहने की अनुमति दे दी जाए।

पढ़ें: स्मिथ के शतक के दम पर ऑस्‍ट्रेलिया ने इंग्‍लैंड को 12 रन से हराया

अधिकारी ने कहा, ‘बोर्ड ने अन्य टीमों के चलन को देखते हुए अपने पूर्व फैसले की समीक्षा करने का फैसला किया।’

TRENDING NOW

राष्ट्रीय टीम के सदस्य बोर्ड के इस फैसले से नाराज थे और इस संबंध में उन्होंने कई अनुरोध भी किए।’