×

'टॉप ऑर्डर के विफल होने पर निचले क्रम को तैयार रहना चाहिए'

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान विराट कोहली न्‍यूजीलैंड के खिलाफ अभ्‍यास मैच में हार के बाद बोले- हम योजना के अनुसार नहीं चल सके

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - May 25, 2019 11:22 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को कहा कि आसमान में बादल होने की स्थिति में भारतीय शीर्ष क्रम के विफल होने के बाद निचले क्रम को अगले हफ्ते शुरू होने वाले आईसीसी विश्व कप के दौरान अपनी टीम को उबारने के लिए तैयार होना चाहिए।

पढ़ें: पांचाल और ईश्वरन की शतकीय पारी से इंडिया ए बड़े स्कोर की ओर

भारतीय टीम शनिवार को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ अभ्‍यास मैच में पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 39.2 ओवर में 179 रन पर सिमट गई जिसमें केवल रवींद्र जडेजा 50 गेंद में 54 रन और हार्दिक पांड्या 37 गेंद में 30 रन ही बना सके।

कोहली ने स्वीकार किया कि उनकी टीम अपनी योजना के अनुसार कार्यान्वयन नहीं कर सकी।

‘हम योजना के अनुसार नहीं चल सके’

कीवी टीम ने 37.1 ओवर में चार विकेट गंवाकर 180 रन बनाकर छह विकेट से जीत हासिल की। कोहली ने कहा, ‘योजना के अनुसार नहीं चल सके। हालांकि आगे अच्छी चुनौती मिलेगी। इंग्लैंड में जब कुछ मैदानों पर आसमान में बादल छाए हों तो आप इस तरह की उम्मीद कर सकते हैं। 50 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद 180 रन बनाना अच्छा प्रयास है।’

पढ़ें: मजबूत बल्‍लेबाजी लाइनअप के मामले में भारत से आगे इंग्‍लैंड

उन्होंने कहा, ‘विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में कभी-कभार शीर्ष क्रम विफल हो सकता है इसलिए हार्दिक ने रन जुटाए। महेंद्र सिंह धोनी ने दबाव कम किया और जडेजा का अर्धशतक जड़ना, कुछ सकारात्मक चीजें थीं।’

‘हमने अच्‍छी गेंदबाजी की’

TRENDING NOW

भारत की गेंदबाजी के बारे में कोहली ने कहा, ‘हमने अच्छी गेंदबाजी की। वे चार-साढ़े चार प्रति ओवर से रन बना रहे थे और इसे देखा जाए तो हमने अच्छा किया। क्षेत्ररक्षक अहम भूमिका अदा करेंगे। हमें सभी तीनों विभागों में अच्छा होना होगा।’