×

प्रैक्टिस मैच: बाबर आजम का शतक, अफगानिस्‍तान ने पाक को 262 रन पर रोका

पाकिस्‍तान ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: May 24, 2019, 07:37 PM (IST)
Edited: May 24, 2019, 08:06 PM (IST)

बाबर आजम (112) की शतकीय पारी के दम पर पाकिस्‍तान ने विश्‍व कप के अपने पहले अभ्‍यास मुकाबले में अफगानिस्‍तान के सामने 263 रन का लक्ष्‍य रखा है।

पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के सामने रखा 339 रन का लक्ष्‍य

पाकिस्‍तान ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 47.5 ओवर में 262 रन बनाए। पाकिस्‍तान ने 100 रन पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे। उसकी ओर से आजम ने 108 गेंदों पर 10 चौके और 2 छक्‍के लगाए। अनुभवी बल्‍लेबाज शोएब मलिक ने 59 गेंदों पर 44 रन का योगदान दिया।

ओपनर इमाम उल हक 32 रन बनाकर आउट हुए जबकि फखर जमां ने 19 रन का योगदान दिया। इमाद वसीम 8 न बनाकर आउट हुए वहीं मोहम्‍मद हफीज 20 गेंदों पर 12 रन ही बना सके।

पढ़ें: मजबूत बल्‍लेबाजी लाइनअप के मामले में भारत से आगे इंग्‍लैंड

कप्‍तान सरफराज अहमद भी सस्‍ते में पवेलियन लौट गए। सरफराज 10 गेंदों पर 13 रन बनाकर चलते बने। हसन अली ने 6 जबकि हैरिस सोहेल के बल्‍ले से 1 रन निकला। अफगानिस्‍तान की ओर से मोहम्‍मद नबी ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए जबकि दौलत जादरान और राशिद खान के खाते में दो-दो विकेट गए।

TRENDING NOW

हामिद हसन ने एक विकेट लिया।