×

कोहली ने कहा, रोहित और धवन क्वालिटी प्लेयर्स, ICC इवेंट्स के स्टार

कप्तान कोहली ने कहा, शिखर और रोहित क्वालिटी प्लेयर्स हैं, वो आईसीसी के इवेंट में बड़े स्टार बनकर उभरे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - May 29, 2019 11:31 AM IST

आईसीसी विश्व कप में भारतीय टीम को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। दिग्गजों को भरोसा है यह टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहेगी। विराट कोहली की कप्तानी में विश्व कप में अपनी दावेदारी पेश करने वाली टीम की गेंदबाजी मजबूत है। रोहित शर्मा और शिखर धवन की ओपनिंग जोड़ी पर काफी कुछ निर्भर करेगा।

वार्म अप मैच में ये दोनों ही बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहे। इन मुकाबलों के प्रदर्शन को लेकर कप्तान कोहली ज्यादा चिंतित नहीं हैं और उन्होंने दोनों के विश्व कप में बेहतर करने की उम्मीद जताई है।

पढ़ें:- नंबर चार पर खेलेंगे केएल राहुल, कप्तान कोहली ने दिए संकेत

बांग्लादेश के खिलाफ वार्म अप मैच में जीत के बाद भारतीय कप्तान ने कहा, ”पहले बल्लेबाजी करते हुए दो मुकाबलों में हमारे सामने अच्छी चुनौती थी। शिखर और रोहित क्वालिटी प्लेयर हैं, वो आईसीसी के इवेंट में बड़े स्टार बनकर उभरे हैं। हम आज के मुकाबले में रन का पीछा करना चाहते थे। मैं समझता हूं, अगर इस फॉर्मेट में खिलाड़ियों एक दम से अच्छी शुरुआत ना मिले।”

विश्व कप से पहले खेले गए दोनों ही वार्म अप मैच में भारतीय ओपनिंग जोड़ी कुछ खास नहीं कर पाई। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले विकेट के लिए महज 3 रन जबकि दूसरे मैच में सिर्फ 5 रन की साझेदारी देखने को मिली। रोहित और धवन ने पहले मैच में 2-2 रन बनाए जबकि बांग्लादेश के खिलाफ रोहित 19 तो धवन महज 1 रन बनाकर आउट हुए।

पढ़ें- कुलदीप-चहल की फिरकी में फंसा बांग्‍लादेश, 95 रन से जीता भारत

कोहली ने कहा, ”वार्म अप मुकाबलों में कभी-कभी आपको वो मोटिवेशन नहीं मिलती है, खास कर यह देखते हुए की हम जितनी क्रिकेट खेलते हैं। लेकिन मैं खुश हूं जो इन दोनों मुकाबलों में हासिल किया।”

TRENDING NOW

भारत को विश्व कप में अपना पहला मुकाबला 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले द. अफ्रीका की टीम को इंग्लैंड और बांग्लादेश के साथ मुकाबला खेलना है।