×

अभ्‍यास मैच: जडेजा का अर्धशतक, कीवी गेंदबाजों ने भारत को 179 रन पर रोका

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - May 25, 2019 6:22 PM IST

रवींद्र जडेजा (54) के अर्धशतक के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी विश्‍व कप के अपने पहले अभ्‍यास मुकाबले में न्‍यूजीलैंड के सामने 180 रन का लक्ष्‍य रखा है।

पढ़ें: विजय शंकर की स्कैन रिपोर्ट में कोई फ्रैक्‍चर नहीं, टीम इंडिया ने ली राहत की सांस

टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला करने वाली टीम इंडिया पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और 39.2 ओवर में 179 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।

भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। कुल स्‍कोर में अभी तीन रन ही जुड़े थे कि ओपनर रोहित शर्मा को तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्‍ट ने एलबीडब्‍ल्‍यू आउट कर पवेलियन भेज दिया। रोहित ने छह गेंदों का सामना कर 2 रन बनाए।

रोहित के आउट होने के बाद दूसरे ओपनर शिखर धवन भी जल्‍दी में दिखे। धवन को बोल्‍ट ने टॉम ब्‍लंडेल के हाथों कैच करा अपना दूसरा शिकार किया। शिखर ने 7 गेंदों पर दो रन बनाए। जब शिखर आउट हुए उस समय टीम इंडिया का स्‍कोर 10 रन था।

केएल राहुल को बोल्‍ड कर बोल्‍ट ने भारत को तीसरा झटका दिया। राहुल ने 10 गेंदों पर एक चौके की मदद से 6 रन बनाए। 24 रन के कुल स्‍कोर पर तीसरा विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया को कप्‍तान विराट कोहली और हार्दिक पांड्या से काफी उम्‍मीदें थीं।

पढ़ें: मजबूत बल्‍लेबाजी लाइनअप के मामले में भारत से आगे इंग्‍लैंड

कोहली ने शुरुआत तो अच्‍छी की लेकिन वो भी ज्‍यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके। कोलिन डी ग्रैंडहोम की अंदर आती गेंद पर कोहली बोल्‍ड हो गए। विराट ने 24 गेंदों पर 18 रन की पारी खेली जिसमें 3 चौके शामिल थे।

कोहली के आउट होने के बाद हार्दिक को एमएस धोनी का साथ मिला। लेकिन बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में पांड्या को जेमी नीशम ने विकेटकीपर ब्‍लंडेल के हाथों कैच कराकर भारत को पांचवां झटका दिया। हार्दिक ने 37 गेंदों पर 30 रन बनाए जिसमें 6 छक्‍के शामिल थे।

दिनेश कार्तिक के रूप में भारत ने अपना छठा विकेट गंवाया। कार्तिक तीन गेंदों पर एक चौके की मदद से चार रन बनाकर चलते बने। उन्‍हें नीशम ने ईश सोढ़ी के हाथों लपकवाया।

नियमित अंतराल पर विकेट गिरने के बाद पूर्व कप्‍तान धोनी भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। 17 रन के निजी स्‍कोर पर उन्‍हें टिम साउदी ने नीशम के हाथों कैच कराया। धोनी जब आउट हुए उस समय टीम का कुल स्‍कोर 91 रन था।

भुवनेश्‍वर कुमार ने विकेट पर ठहरने के भरसक प्रयास किए लेकिन उन्‍हें नीशम ने अपने जाल में फंसा लिया। नीशम की गेंद पर भुवी को रॉस टेलर ने लपका। भुवनेश्‍वर ने 17 गेंदों पर एक रन बनाए।

पढ़ें: विश्‍व कप में 40 साल के ताहिर सबसे उम्रदराज, मुजीब होंगे सबसे युवा

जडेजा के रूप में भारत का नौवां विकेट गिरा जिन्‍हें लोकी फर्ग्‍यूसन की गेंद पर मार्टिन गुपटिल ने बेहद खूबसूरत कैच लपका। अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान जडेजा ने 50 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्‍के लगाए।

कुलदीप के रूप में भारत ने अपना अंतिम विकेट गंवाया जिन्‍हें 19 रन के निजी स्‍कोर पर बोल्‍ट ने अपनी ही गेंद पर कैच किया।

TRENDING NOW

न्‍यूजीलैंड की ओर से बोल्‍ट ने सबसे अधिक 4 जबकि नीशम ने तीन विकेट झटके। साउदी, ग्रैंडहोम और फर्ग्‍यूसन के खाते में एक-एक विकेट गया।