×

हम टी20 विश्व कप जीतने की सही राह पर हैं: धोनी

धोनी ने युवराज सिंह की बल्लेबाजी की सराहना करते हुए कहा कि युवी का फॉर्म में आना टीम इंडिया के लिए खुशी की बात है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 7, 2016 1:25 PM IST

भारतीय वनडे व टी20 कप्तान महेंद्र सिंह धोनी © Getty Images
भारतीय वनडे व टी20 कप्तान महेंद्र सिंह धोनी © Getty Images

भारतीय टीम ने लगातार एशिया कप के सभी मैच जीतते हुए 2016 का एशिया कप टी20 अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया ने बांग्लादेश को फाइनल में हराकर एशिया कप अपने नाम किया। इसके साथ ही साथ टीम इंडिया ने ये बता दिया कि वो टी20 विश्व कप की प्रबल दावेदार है। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि उनकी टीम ने टी20 मैचों में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखा है और ये सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। हमारी टीम एकदम सही राह पर है। भारतीय कप्तान धोनी ने कहा कि हमारे सलामी बल्लेबाजों ने बढ़िया प्रदर्शन किया है जिनके बदौलत टीम इंडिया ने एशिया कप की राह को आसान किया और जीत हासिल की। ये भी पढ़ें: भारतीय टीम ने एशिया कप किया अपने नाम, ये रहे टीम इंडिया के जीत के चार बड़े कारण

हमारे मध्य क्रम के बल्लेबाजों ने भी अपना काम बखूबी किया और टीम के लिए कठिन परिस्थितियों में रन बनाए। धोनी ने आगे कहा कि हमारे गेंदबाजों ने भी धारदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। नए गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या ने टीम को मजबूती दी है। धोनी ने युवराज सिंह की बल्लेबाजी की सराहना करते हुए कहा कि युवी का फॉर्म में आना टीम इंडिया के लिए खुशी की बात है।

TRENDING NOW

वहीं विराट कोहली ने कल खेले गए शिखर धवन की बल्लेबाजी की तारीफ की और कहा कि शिखर ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और रन बनाए जो कि निर्णायक रहा। वहीं बीसीसीआई ने टीम इंडिया को एशिया कप जीतने के लिए बधाई दी। बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर ने कहा कि टीम इंडिया ने अपना शानदार खेल खेला और एशिया में सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम के रूप में अपनी जगह बनाई है।