×

भारत के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें पाक खिलाड़ी: शोएब मलिक

शोएब मलिक ने कहा भारत-पाक मैच को लेकर जबरदस्त मीडिया हाइप है जो भी युवा टीम को जीत दिलाएगा हीरो बन जाएगा

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - March 13, 2016 8:05 PM IST

शोएब मलिक ने अपने साथी खिलाड़ियों से भारत के खिलाफ मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की मांग की © AFP
शोएब मलिक ने अपने साथी खिलाड़ियों से भारत के खिलाफ मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की अपील की है © AFP

पाकिस्तानी टीम के सीनियर सदस्य शोएब मलिक ने रविवारो को अपने युवा साथियों को सलाह दी कि वे 19 मार्च को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारत के साथ होने वाली टी-20 मुकाबले में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करें। भारत और पाकिस्तान की टीमें 19 मार्च को टी-20 विश्व कप के ग्रुप-बी मुकाबले में भिड़ेंगी। मलिक ने यहां मीडियाकर्मियों से कहा, “जहां तक मेरी बात है तो जब भी मैं भारत के खिलाफ खेलता हूं, मैं उसे दूसरी टीमों की तरह नहीं लेता। इस मैच को लेकर जबरदस्त मीडिया हाइप है। ऐसे मैच में जो भी युवा जीत का नायक बनेगा, वह हीरो बन जाएगा। ऐसे में मैं अपने साथियों से यही कहूंगा कि वे इस मैच में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करें। जब आप भारत के खिलाफ खेलने के बारे में सोचते हैं तो कई बातें आपके दिमाग पर हावी हो जाती हैं। उनसे बाहर निकलने की जरूरत है।” ALSO READ: महेन्द्र सिंह धोनी मेरे आदर्श खिलाड़ी: सरफराज अहमद

पाकिस्तानी टीम को इस विश्व कप के लिए कमतर आंका जा रहा है, इसे लेकर मलिक की क्या सोच है? मलिक ने कहा, “यह अच्छा है कि हमें खिताब का दावेदार नहीं माना जा रहा है। 1992 में भी ऐसा ही हुआ और 2009 टी-20 विश्व कप में भी ऐसा ही हुआ। दोनों ही मौकों पर हम विजेता बने। यह तो अच्छी बात है कि इस बार भी हमें खिताब का दावेदार नहीं माना जा रहा है। ALSO READ: पाकिस्तान से ज्यादा भारत में मिला प्यार: शाहिद अफरीदी

TRENDING NOW

गौरतलब है कि पाकिस्तान टीम भारत के खिलाफ विश्व कप का कोई मुकाबला नहीं जीत सकी है। भारत-पाक टी20 विश्व कप में चार मौकों पर एक दूसरे के सामने आए हैं और हर बार मैच में भारत का पलड़ा भारी रहा है। भारत ने हाल ही में आयोजित हुए एशिया कप में भी पाकिस्तान को 5 विकेट से शिकस्त दी थी।