×

पाकिस्तान से ज्यादा भारत में मिला प्यार: शाहिद अफरीदी

पाकिस्तान टीम अपने क्वालीफायर राउंड का पहला मैच 16 मार्च को खेलगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 13, 2016 2:38 PM IST

शाहिद अफरीदी © Getty Images
शाहिद अफरीदी © Getty Images

रविवार को कोलकाता के ईपासडेन गार्डन में प्रशिक्षण सत्र के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी एक मीडिया कॉन्फ्रेन्स में सम्मिलित हुए। इस दौरान अफरीदी ने इंडियन क्रिकेट की जमकर तारीफ की। और कहा कि उन्हें इस देश के लोगों से पाकिस्तान से ज्यादा प्यार मिला है। अफरीदी ने इस दौरान कहा, “भारत में हमने हमेशा क्रिकेट का आनंद उठाया है। यहां के लोगों से हमें बहुत प्यार मिला, इतना प्यार हमें पाकिस्तान में भी नहीं मिला जितना यहां मिला है।” उन्होंने आगे कहा, “भारतीय टीम आजकल बढ़िया क्रिकेट खेल रही है। अगर आप हमारे खिलाफ उनके अंतिम मैच को याद करें तो युवराज सिंह और विराट कोहली ने अच्छा प्रदर्शन किया था। दुनिया में ऐसे कम ही देश हैं जहां मुझे क्रिकेट खेलने में मजा आता है। लेकिन भारत में क्रिकेट खेलने में मुझे बहुत अच्छा महसूस होता है।” ये भी पढ़ें: आखिरकार कोलकाता पहुंची पाकिस्तान टीम

हीं शोएब मलिक ने कहा, “भारत में आकर मैं बहुत खुश हूं, मुझे यहां हमेशा प्यार मिलता है। मैं भारत में आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। भारतीय टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ दिनों में अच्छा हुआ है। हां, हम क्रिकेट के छोटे प्रारूप में थोड़ा उनसे पीछे हैं।” शोएब ने इस दौरान भारत सरकार को सुरक्षा व्यवस्था देने के लिए धन्यवाद कहा। उन्होंने आगे कहा, “मेरी पत्नी भारत से है। मैं इंडिया अक्सर आता रहता हूं, मेरे साथ कभी सुरक्षा नहीं रही। अच्छा प्रदर्शन करने के लिए यह हमारे पास एक अच्छा मौका है ताकि हम पाकिस्तान को वहीं लाकर खड़ा कर सकें जहां बाकी दुनिया खड़ी है।”

TRENDING NOW

पाकिस्तान सरकार से टी20 विश्व कप में सम्मिलित होने की अनुमति मिलने के बाद शनिवार को पाकिस्तान टीम आबूधावी से होते हुए कोलकाता पहुंची थी। शाहिद अफरीदी की अगुआई वाली पाकिस्तानी टीम को भारी सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करवाई गई है। पाकिस्तान टीम सोमवार को अपना पहला वॉर्म अप मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी। पाकिस्तान टीम अपने क्वालीफायर राउंड का पहला मैच 16 मार्च को खेलगी।