×

‘अगर टी20 वर्ल्‍ड कप होता तो धोनी जरूर उसमें हिस्‍सा लेते’

भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी ने स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा की.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 16, 2020 3:46 PM IST

इस साल अगर टी 20 विश्व कप होता, तो महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhooni Retires) जरूर उसमें खेलते। यह मानना है कि धोनी के बचपन के कोच केशव बनर्जी (Keshav Banerjee) का। धोनी ने शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले धोनी ने पिछले साल जुलाई में विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद से एक भी मैच नहीं खेला था।

IPL 2020 : रोहित शर्मा और सुरेश रैना में होगी आगे निकलने की होड़, जानिए पूरी डिटेल

स्कूल के दिनों से ही धोनी को जानने वाले बनर्जी ने धोनी के गृहनगर रांची से फोन पर आईएएनएस से कहा, ” अगर इस साल यह (टी 20 विश्व कप) होता, तो वह इसमें खेलते। ऐसा मेरा मानना है। वह विश्व कप के बाद अपना फैसला लेते। देखिए उनके दिमाग को पढ़ना मुश्किल है, लेकिन अगर आप मुझसे पूछें तो वह खेलते।”

टी 20 विश्व कप का आयोजन इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया। धोनी ने आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के अपने टीम साथियों के साथ जुड़ने के एक दिन बाद ही संन्यास की घोषणा की।

अख्‍तर बोले- मैं सहवाग को पहले ग्राउंड, फिर होटल रूम में जाकर मारता, अगर उसने मुझे…

धोनी के फैसले के बारे में पूछे जाने पर बनर्जी ने कहा, ” कोई भी उनके दिमाग को नहीं जानता है। वह हमेशा एक अंतमुर्खी रहे हैं। जब वे रांची में थे, तो मैंने उनसे कई बार बात की, लेकिन हमने कभी क्रिकेट पर बात नहीं की। जब माही घर पर होते हैं, तो वह क्रिकेट पर बात नहीं करना चाहते हैं। ”

TRENDING NOW

इस समय भारतीय क्रिकेट के लिए यह एक नुकसान है। जब तक भारत को विश्वसनीय विकेटकीपर नहीं मिल जाता, तब तक यह मुश्किल होगा। इस जगह को भरना होगा।”