×

अगर वीरेंद्र सहवाग बनते हैं कोच, तो उन्हें रखना होगा अपना 'मुंह बंद'?

वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया में अपनी बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Updated on - June 30, 2017 1:35 PM IST

वीरेंद्र सहवाग © Getty Images
वीरेंद्र सहवाग © Getty Images

अपने बेबाक अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय टीम के कोच पद के लिए आवेदन दिया है। अब खबरें आ रहीं हैं कि अगर सहवाग भारतीय टीम के कोच बनते हैं तो उन्हें मुंह बंद रखने की नसीहत दी जा सकती है। डेक्कट क्रॉनिकल में इसका जिक्र किया गया है और कहा गया है कि सहवाग को ऐसी हिदायत दी जा सकती है। ये भी पढ़ें: साल 2019 का विश्व कप खेलने के लिए एबी डीविलियर्स को देनी होगी बड़ी ‘कुर्बानी’?

डेक्कन क्रॉनिकल में सूत्रों के हवाले से कहा गया है, ”फिलहाल कोई भी दावेदार कोच पद की रेस में आगे नहीं है। हमारे पास आवेदन के लिए अभी कुछ दिन बचे हुए हैं। हां, सहवाग सोशल मीडिया पर अपनी बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते हैं लेकिन अगर वो भारतीय टीम के कोच पद के लिए चुने जाते हैं तो उन्हें मुंह बंद रखने के लिए कहा जा सकता है। हमें डर है कि कहीं वो ये ना कह दें कि क्या हो गया अगर भारत मैच या सीरीज हार गया। इससे कई लोगों को आपत्ति हो सकती है।”

TRENDING NOW

आपको बता दें कि सहवाग ने भारतीय टीम के कोच पद के लिए सिर्फ 2 लाइन का रेज्यूमे (सीवी) भेजा था जिसे बीसीसीआई ने ठुकरा दिया था। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अनिल कुंबले ने भारतीय टीम के कोच पद से इस्तीफा दे दिया था। कुंबले ने कहा था कि उनकी शैली और कोच बने रहना कोहली को पसंद नहीं है। आपको बता दें सहवाग के अलावा रवि शास्त्री लालचंद राजपूत, डोड्डा गणेश, टॉम मूडी, रिचर्ड पाइबस और क्रेग मैकडेरमॉट ने भा भारतीय टीम के कोच पद के लिए आवेदन दिया है।